विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

NDTV की खबर का असर : कॉमर्शियल LPG सिलेंडर पर बड़े फूड चेन कारोबारियों को अब नहीं मिलेगी छूट, सरकार ने लिया फैसला

एनडीटीवी ने इसी साल मई में कॉमर्शियल सिलेंडर खरीद में होने वाले भेदभाव को लेकर खबर दिखाई थी और बताया था कि बड़े कारोबारियों को मिलने वाला यह डिस्‍काउंट सीधे कंपनी से मिलता है.

NDTV की खबर का असर : कॉमर्शियल LPG सिलेंडर पर बड़े फूड चेन कारोबारियों को अब नहीं मिलेगी छूट, सरकार ने लिया फैसला
NDTV ने मई में कॉमर्शियल सिलेंडर खरीद में होने वाले भेदभाव को लेकर खबर दिखाई थी. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

देश में एक ओर छोटे कारोबारी महंगाई से जूझ रहे हैं तो दूसरी ओर सरकार की ओर से बड़े कारोबारियों को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर छूट दी जा रही थी. हालांकि एनडीटीवी पर खबर दिखाए जाने के बाद केंद्र सरकार हरकत में आई है और अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर बड़े फूड चेन कारोबारियों को मिलने वाली छूट को खत्‍म कर दिया है. इससे पहले, बड़े फूड कारोबारियों को 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर पर प्रति सिलेंडर 200 से 300 रुपये की छूट मिल रही थी. 

सिलेंडर की कीमतों के महंगे-सस्‍ते होने के बारे में हमें अक्‍सर जानकारी मिलती है, लेकिन सिलेंडर पर मिलने वाले इस डिस्‍काउंटर से आम लोग अनजान थे. एनडीटीवी ने इसी साल मई में कॉमर्शियल सिलेंडर खरीद में होने वाले भेदभाव को लेकर खबर दिखाई थी और बताया था कि बड़े कारोबारियों को मिलने वाला यह डिस्‍काउंट सीधे कंपनी से मिलता है. वहीं महंगाई की सबसे ज्‍यादा मार झेल रहे छोटे व्‍यापारियों को कोई छूट नहीं दी जा रही थी. 

कंपनियों द्वारा डिस्‍काउंट देने के बारे में एनडीटीवी ने कंपनी के बड़े पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की थी, तो अधिकारियों ने इस पर बात करने से इनकार कर दिया था. वहीं इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को कई शिकायतें मिली थीं. 

एचपीसीएल ने अपने डिस्ट्रिब्‍यूटर्स को संबोधित करते हुए एक आदेश जारी किया है और बताया है कि 8 नवंबर से ग्राहकों और डिस्ट्रिब्‍यूटर्स को किसी भी तरह का ऑफर या डिस्‍काउंट नहीं दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:

* महंगाई की मार के बीच राहत, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपये सस्ता
* दिल्ली में कामर्शियल रसोई गैस के रिफिल की कीमत 25.5 रुपये घटी, अन्य शहरों में भी कम हुए दाम
* '10 लाख युवाओं को रोजगार, 500 रु में LPG सिलेंडर...' : गुजरात में राहुल गांधी ने जनता से किए ये वादे

गजब! बड़े कारोबारियों को कमर्शियल सिलेंडर पर सीधे गैस कंपनियों से मिल रही है छूट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com