महंगाई की मार के बीच राहत, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपये सस्ता

कमर्शियल एलपीजी की कीमत 1859.50 रुपये से घटाकर 1744 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है. 19 मई, 2022 के बाद से कीमतों में यह लगातार छठी कमी है.

महंगाई की मार के बीच राहत, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपये सस्ता

इंडियन ऑयल ने आज से 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में आज 115.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है. कीमत 1859.50 रुपये से घटाकर 1744 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है. 19 मई, 2022 के बाद से कीमतों में यह लगातार छठी कमी है.

आपको बता दें कि पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट के अनुसार, प्राकृतिक गैस की लागत में 40 प्रतिशत की भारी वृद्धि के साथ चालू वित्त वर्ष में गैस की मांग में वृद्धि 25 प्रतिशत के पूर्व अनुमान से घटकर आठ से 10 प्रतिशत रह सकती है.

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, औद्योगिक उपभोक्ता अन्य सस्ते ईंधन की ओर जा रहे हैं, जिससे चालू वित्त वर्ष में मांग में अनुमान से 10 से 12 प्रतिशत की कमी आई है. रसोई गैस की मांग में वृद्धि 20 से 25 प्रतिशत के बजाय घटकर आठ से दस प्रतिशत रह सकती है.

1 मार्च 2022 को दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये थी. कोलकाता में इसकी कीमत 2095 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1963 रुपये थी. 

यह भी पढ़ें-

Morbi पुल हादसे का मामला Supreme Court पहुंचा, 10 प्वाइंट्स में जानें सब कुछ
"अस्पताल PM के लिए दीवारों की रंगाई-पुताई में व्यस्त..." : लापता भांजी और उसके मंगेतर को ढूंढ रहे शख्स का दर्द
मुझे कारगिल नहीं जाने देंगे लेकिन चीन को लद्दाख में घुसने से रोक नहीं सकते : उमर अब्दुल्ला

Video : गुजरात पुल हादसे के बाद ओरेवा कंपनी ने साधी चुप्‍पी, मोरबी नगर पालिका ने झाड़ा पल्‍ला

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com