विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

मास्‍क न पहनने वाले यात्रियों को विमान रवाना होने से पहले हटाया जाए : DGCA

हाल के समय में कोरोना के मामलों में हुए इजाफे के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए हैं. 

मास्‍क न पहनने वाले यात्रियों को विमान रवाना होने से पहले हटाया जाए : DGCA
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरपोर्ट और हवाई यात्रा में मास्‍क न पहनने वालों के खिलाफ अपना रुख सख्‍त किया है. डीजीसीए ने कहा है कि जो यात्री मास्‍क नहीं पहने होंगे, उन्‍हें "अनियंत्रित" माना जाए और विमान रवाना होने से फ्लाइट से हटा दिया जाए. हाल के समय में कोरोना के मामलों में हुए इजाफे के मद्देनजर यह निर्देश जारी किए गए हैं.  विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि सीआईएसएफ के जवान मास्‍क के नियम को लागू करेंगे. जो भी यात्री इसका पालन करने से इनकार करेंगे उन्‍हें विमान के टेकऑफ से पहले उतारा जा सकता है.

गौरतलब है कि डीजीसीए के यह गाइडलाइंस, दिल्‍ली हाईकोर्ट की ओर से कोविड सुरक्षा उपायों का पालन करने से इनकार करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्‍त रुख अपनाने का आदेश लेने के बाद सामने आई हैं. तीन जून के अपने आदेश में कोर्ट ने कहा था कि कोरोना महामारी अभी खत्‍म नहीं हुई है और यदि यात्री बार-बार याद दिलाने के बावजूद प्रोटोकॉल का पालन करने से इनकार करते हैं तो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और डीजीसीए गाइडलाइंस के अनुसार उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए. कोर्ट ने कहा था कि ऐसे यात्रियों को फिजिकली हटाया जा सकता है, 'नो फ्लाई' लिस्‍ट में डाला जा सकता है या आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों के हवाले किया जा सकता है. कोर्ट ने कहा कि हमारे विचार से यह सही कदम होगा क्‍योंकि महामारी खत्‍म नहीं हुई है और फिर से जोर मार रही है.

- ये भी पढ़ें -

* "पैगंबर पर विवादित टिप्पणी मामले में अलकायदा की भारत को धमकी, दिल्ली-मुंबई में आत्मघाती हमले को तैयार
* पालतू खरगोश के लापता होने से मायूस थी मालकिन, फिर पुलिस ने जो किया उस पर लोग दिल हार गए
* "PUBG खेलने से रोकने पर नाबालिग ने गोली मारकर की मां की हत्या, पुलिस को सुनाई कत्ल की फर्जी कहानी'

भीषण गर्मी में बढ़ी बिजली की खपत, थर्मल पावर स्‍टेशनों में कोयले की कमी से गहराया संकट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com