विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

डीजी बीके बंसल और परिवार खुदकुशी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गृहमंत्रालय और सीबीआई को नोटिस भेजा

डीजी बीके बंसल और परिवार खुदकुशी मामला : सुप्रीम कोर्ट ने गृहमंत्रालय और सीबीआई को नोटिस भेजा
पूर्व अधिकारी बीके बंसल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कॉर्पोरेट मंत्रालय के डीजी बीके बंसल और परिवार के खुदकुशी के मामला पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. एक जनहित याचिका में मांग की गई है कि इस मामले जांच सीबीआई से लेकर SIT गठित कर उसे दे दी जाए.

अपील में कहा गया है कि इस SIT में ईमानदार अफसरों को शामिल किया जाए. एक पूर्व अफसर ईएएस शर्मा ने दाखिल  याचिका में कहा है कि सीबीआई के अफसरों के दबाव की वजह से बंसल परिवार ने खुदकुशी की और अब खुदकुशी के लिए आरोपी अफसर ही जांच में लगाए गए हैं. यहां तक कि मामले की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीके बंसल, खुदकुशी मामला, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट, BK Bansal, Suicide Case, CBI, Supreme Court