विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2023

हताश कांग्रेस कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्र में जीत के लिए महाराष्ट्र से ला रही लोग: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अन्य वंचित समुदायों की कीमत पर धर्म के आधार पर आरक्षण को बढ़ावा दिया और अब जब कर्नाटक सरकार ने चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को रद्द कर दिया तो पार्टी ने इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की.

हताश कांग्रेस कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्र में जीत के लिए महाराष्ट्र से ला रही लोग: स्मृति ईरानी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सत्ता पाने के लिए छटपटा रही है. वह सीमावर्ती खानापुर सीट पर जीत हासिल करने के लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से लोगों को ला रही है. ईरानी ने कहा कि कांग्रेस मराठी भाषी बहुल इस क्षेत्र में मराठी मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन यहां उसने कोई विकास नहीं किया.

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के लिए अन्य वंचित समुदायों की कीमत पर धर्म के आधार पर आरक्षण को बढ़ावा दिया और अब जब कर्नाटक सरकार ने चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण को रद्द कर दिया तो पार्टी ने इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की.

खानापुर बेलागावी जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. बेंगलुरु शहर के बाद इस जिले में सबसे अधिक विधानसभा सीट आती हैं. ईरानी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में जिले की यात्रा पर हैं. केंद्रीय मंत्री ने यहां तकरीबन छह हजार लोगों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की गरीबों को सपने दिखाने की आदत रही है. यह सपने दिखाकर राजनीति करती रही है और उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर भी इसने 40 साल तक ऐसा ही किया.

उन्होंने कहा, “मैंने राहुल गांधी को उनके गढ़ (अमेठी) में हराया. राहुल गांधी वहां 15 साल तक थे, जबकि गांधी परिवार 40 साल तक वहां रहा. मैं साधारण परिवार से संबंध रखती हूं और उन्हें हराने वहां गई थी.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस खानपुर सीट पर जीत हासिल करने के लिए भ्रम पैदा कर रही है, लेकिन भाजपा विकास कार्य करने के लिए यह सीट जीतना चाहती है.

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस महाराष्ट्र के लोगों को खानापुर में चुनाव लड़ने के लिए ला रही है. कांग्रेस को विधानसभा चुनाव के लिए समर्पित कार्यकर्ता क्यों नहीं मिल पा रहे? इसके दो कारण हैं. एक कारण यह है कि मराठी भाषी लोग कभी भी उस पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे जिसने हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर का अपमान किया है और दूसरा वे राहुल गांधी पर विश्वास नहीं करेंगे जो ज्यादातर समय विदेश यात्रा करने में बिताते हैं और चुनाव से ठीक पहले दिखाई देते हैं.”

खानापुर में कुल 2.11 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.09 लाख पुरुष और 1.02 लाख महिलाएं हैं. यहां भाजपा प्रत्याशी विट्ठल राव हलगेकर और कांग्रेस की अंजलि निंबालकर के बीच सीधा मुकाबला है.

ये भी पढ़ें:- 
"रेवड़ी कल्‍चर जनता को मूर्ख बनाने की कोशिश" : पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

Chhattisgarh Naxal Attack : क्‍या टल सकता था दंतेवाड़ा हमला, मुख्य सड़क से जाने की चूक क्यों?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com