विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

महाराष्ट्र : जीत के बाद भी शिवसेना मायूस, बीजेपी में दोगुनी खुशी

महाराष्ट्र : जीत के बाद भी शिवसेना मायूस, बीजेपी में दोगुनी खुशी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
मुंबई: मुम्बई से सटे कल्याण - डोंबिवली महानगरपालिका चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद शिवसेना में खुशी की लहर नहीं है। पार्टी को इतनी कटुतापूर्ण लड़ाई के बावजूद बहुमत से दूर रह जाने का मलाल है।

कल्याण - डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) चुनाव के नतीजे -
  • शिवसेना 52
  • बीजेपी 42
  • एमएनइस 9
  • बसपा 1
  • कांग्रेस 4
  • एनसीपी 2
  • एमआईएम 1
  • अन्य 9

पिछली बार के मुकाबले इस चुनाव में शिवसेना को 11 सीटें ज्यादा मिलीं। इसके मुकाबले बीजेपी ने यहां सीधे 4 गुना जीत दर्ज की। बीजेपी के पार्षदों का आंकड़ा 9 से 42 तक पहुंच गया। बीजेपी के स्थानीय सांसद कपिल पाटिल ने संवाददाताओं को बताया कि बीजेपी की अगुवाई में गठबंधन को 48 सीटें मिली हैं। हम मेयर पद पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे।

बीजेपी के लिए एक और अच्छी खबर कोल्हापुर महानगरपालिका से आई। वहां भी बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे के खिलाफ लड़े थे। वहां बीजेपी गठबंधन को 32 सीटें मिलीं तो शिवसेना को महज 4। कोल्हापुर में कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनकर उभरी। इसके बाद उसने एनसीपी के समक्ष गठजोड़ का प्रस्ताव रखा है। यह दोनों पारंपारिक दोस्त भी यहां एकदूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे। अपने प्रदर्शन पर असहज शिवसेना के नेताओं ने दोपहर बाद से अचानक चुप्पी साधा ली। पार्टी के सारे प्रवक्ता टीवी चैनलों से छुपते फिरे।

नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस-एनसीपी की जीत
कांग्रेस - एनसीपी गठबंधन राज्य की नगर पंचायतों में हुए चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरा। नतीजे कुछ इस प्रकार रहे-

महाराष्ट्र नगरपंचायत चुनाव के नतीजे
  • कांग्रेस - 245
  • बीजेपी - 241
  • एनसीपी - 194
  • शिवसेना - 108

गठबंधन में
  • कांग्रेस और एनसीपी - 439
  • बीजेपी और शिवसेना - 349

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com