दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत मामले पर महाराष्ट्र सरकार एसआईटी (SIT) का गठन करेगी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है. इस मामले में कई बड़े लोगों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.
मुंबई पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे से दिशा सालियान से संबंधित एक मामले में 9 घंटे तक पूछताछ की थी. सालियान के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने के आरोप में नारायण राणे और नितेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसको लेकर मालवणी थाने में बयान दर्ज किया गया था.
कोर्ट में दायर एक याचिका में दावा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत की घटनाएं परस्पर जुड़ी हैं, क्योंकि दोनों ही संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई है. याचिका के अनुसार, 'सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद दिशा सालियान और सुशांत की मौत के बीच तरह-तरह की साजिश की कहानियों का बाजार गर्म है. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सफलता की बुलंदी पर थे, जब उनकी मृत्यु हुई.'
28 साल की दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी. इसके चंद दिन बाद ही 14 जून को 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में छत से लटके मिले. सुशांत की मौत के मामले की जांच शुरू में मुंबई पुलिस कर रही थी. बाद में अगस्त महीने में उच्चतम न्यायालय ने इसे सीबीआई को सौंप दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं