आप ही की है अदालत, आप ही मुंसिफ़ भी हैं.. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जिस तरह अदालत को ठेंगा दिखा बेटे को खुद ही माफी दे डाली, उससे अमेरिकी जस्टिस सिस्टम पर यह शेर बिल्कुल सटीक बैठता है. बाइडन के इस कदम ने अमेरिका के जस्टिस सिस्टम की लाचारगी भी सामने लाकर रख दी है. किस तरह नेता उसे उंगलियों पर नचा सकते हैं, यह इसकी भी बानगी है. मजे की बात यह है कि अमेरिका के इसी सिस्टम से निकली रिपोर्ट पर भारत में हंगामा मचाया जा रहा है. बता दें कि बाइडेन के बेटे हंटर अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे थे, लेकिन पिता ने उन्हें क्षमादान दिलवा दिया. अमेरिकी जस्टिस सिस्टम के इस खोखलेपन पर बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ ने भी सवाल उठाया है. सुहेल सेठ ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि अमेरिका की न्याय व्यवस्था में किस कदर नेताओं की घुसपैठ है और वह अपने स्वार्थ के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
सुहेल सेठ ने सोमवार को कोलकाता में न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "जो बाइडेन ने खुद कहा था कि अमेरिकी न्याय प्रणाली राजनीति से संक्रमित है. अब कौन इस सिस्टम पर भरोसा करेगा?" सेठ ने कहा, "बाइडेन के बयान से साफ जाहिर होता है कि अमेरिकी न्यायपालिका में राजनीति का गहरा प्रभाव है. अगर राष्ट्रपति बाइडेन खुद इस व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, तो सामान्य नागरिकों को कैसे विश्वास हो सकता है?"
भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने हिंदुओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी पर अमेरिकी न्याय विभाग से विवरण मांगा
न्याय विभाग बना पूरी तरह से हथियार
सुहेल सेठ ने कहा, "अमेरिका का न्याय विभाग अब पूरी तरह से राजनीतिक प्रभाव में काम कर रहा है. खास तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के मामले में इसके यू-टर्न के बाद चीजें सामने आ रही हैं. अमेरिकी न्याय विभाग को पूरी तरह से हथियार बना दिया गया है. हमने देखा कि ट्रंप के मामले में क्या हुआ. अब उस जज ने भी केस वापस ले लिया है. मामला पूरी तरह से गड़बड़ लगता है."
अदाणी ग्रुप के मामले पर भी सुहेल सेठ ने यह कहते हुए सवाल उठाए कि अमेरिकी अभियोजकों का हड़बड़ी में कार्यवाही करना भारत की हालिया आर्थिक सफलता के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्य को दर्शाता है. सेठ ने कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन को लगता है कि उनके बेटे के खिलाफ किया गया व्यवहार अनुचित था, तो फिर वह अन्य भारतीय कंपनियों और उनके खिलाफ अमेरिकी न्याय व्यवस्था के फैसलों के बारे में कैसे न्यायसंगत हो सकते हैं? फिर चाहे वह अदाणी हो या कोई और बिजनेस ग्रुप..."
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On US President Joe Biden pardons his son Hunter Biden, Businessman Suhel Seth says "Yesterday, Joe Biden's unconditional pardon to his son, Hunter Biden, is a travesty of the American justice system...The Department of Justice is weaponized in the… pic.twitter.com/1zDj2zG13r
— ANI (@ANI) December 2, 2024
अमेरिकी न्याय प्रणाली की हालत पर दिया जोर
सुहेल सेठ ने अमेरिकी न्याय प्रणाली की विडंबना पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "अमेरिकियों को समझना चाहिए कि वे एक ऐसे गणराज्य में जी रहे हैं, जिसका साम्राज्य टूट रहा है."
डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करने की कोशिश के पीछे ईरान, अमेरिकी न्याय विभाग ने किया बड़ा दावा
बेटे हंटर को माफी देते हुए बाइडेन ने दिए ये तर्क
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को अपने बेटे हंटर बाइडेन के लिए माफी पर साइन किए थे. इस माफी का मतलब यह है कि हंटर बाइडेन को अब सजा नहीं मिलेगी. साथ ही उनके जेल जाने की संभावना भी खत्म हो गई है. बाइडेन ने अपने बेटे के खिलाफ आरोपों पर यह तर्क दिया कि इसी तरह के मामलों में अन्य लोगों को आमतौर पर गैर-आपराधिक समाधान मिलते हैं.
बाइडेन ने यह भी स्पष्ट किया कि वह न्याय विभाग के निर्णयों में दखल नहीं देंगे, लेकिन उनका मानना है कि उनके बेटे हंटर बाइडेन पर चुनिंदा और अनुचित तरीके से मुकदमा चलाया गया. इसलिए उन्हें आगे आकर अपना फैसला लेना पड़ा.
हमें अमेरिका की ओर से कोई सूचना नहीं मिली - अदाणी मामले पर MEA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं