दक्षिणी दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध अतिक्रमण हटाने की SDMC की कार्रवाई का विरोध करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को कल दिल्ली पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. बाद में उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया.
खान की गिरफ्तारी के विरोध में आज दक्षिणी दिल्ली के शाहीनबाग, कालिंदी कुंज़ समेत ओखला के सारे बाज़ार बंद रहेंगे. मार्केट एसोसिएशन ने इसका ऐलान किया है.
शाहीन बाग मामला : 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कल दर्ज FIR में आप विधायक पर दंगा भड़काने के भी आरोप लगाए गए हैं. कल मदनपुर खादर में एसमीडी की अतिक्रमणविरोधी कार्रवाई का विरोध करने अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे. इस दौरान MCD कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. आप विधायक के अलावा छह अन्य लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.
तीन दिन पहले भी SDMC के अधिकारी शाहीनबाग में भी बुलडोजर चलाने पहुंचे थे लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा था. उस दिन भी अमानतुल्लाह खान और कांग्रेस के कई नेताओं कार्यकर्ताओं ने MCD की कार्रवाई का विरोध किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं