इस बार भी राजपथ पर 26 जनवरी, 2025 को होने वाली पारंपरिक गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी शामिल नहीं होगी. यह निरंतर चौथा गणतंत्र दिवस होगा जिसमें राष्ट्रीय राजधानी का प्रतिनिधित्व नहीं होगा. इउस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच फिर से वाकयुद्ध शुरू हो गया है. लगभग एक दशक तक दिल्ली सरकार का नेतृत्व करने वाले अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला किया.
केजरीवाल की टिप्पणियों में आने वाले विधानसभा चुनाव का प्रभाव देखा गया. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष फरवरी में होने की संभावना है.
अरविंद केजरीवाल ने एक आक्रामक मैसेज में कहा, "पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में शामिल नहीं होने दिया जा रहा है. यह कैसी राजनीति है? वे दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें?" उन्होंने कहा, "उनके पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई विजन नहीं है. वे सिर्फ केजरीवाल को गाली देते हैं. क्या हमें सिर्फ इसके लिए उन्हें वोट देना चाहिए? झांकी और दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी की परेड में शामिल होने से क्यों रोका जा रहा है?"
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और हर साल 26 जनवरी की परेड में इसका प्रतिनिधित्व होना चाहिए.
''सुबह से रात तक केजरीवाल को कोसने पर ध्यान''
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के चुनाव अभियान में ‘‘दिल्ली के लोगों के लिए कोई विमर्श, दृष्टि या कार्यक्रम'' नहीं है.उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास यह दिखाने की कोई योजना नहीं है कि अगर वे सरकार बनाते हैं तो वे क्या करेंगे.''
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि भाजपा केवल 'सुबह से रात तक केजरीवाल को कोसने' पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए है. यह आरोप लगाते हुए कि भाजपा का एकमात्र मिशन 'केजरीवाल हटाओ' है, केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या लोगों को किसी पार्टी को सिर्फ इसलिए वोट देना चाहिए क्योंकि वह दूसरों को गालियां देती है.
राष्ट्रीय त्योहार पर केजरीवाल अपना 'असली रंग' दिखाते हैं : बीजेपी
दिल्ली भाजपा को अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल पर पलटवार करते हुए दावा किया कि जब भी कोई राष्ट्रीय त्योहार आता है, केजरीवाल अपना 'असली रंग' दिखाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्लीवासी 2014 की घटना को नहीं भूले हैं, जब पूरा शहर गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन केजरीवाल ने विरोध प्रदर्शन करके इसकी गरिमा को धूमिल किया.''
उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए झांकियों का चयन करने का निर्णय एक नामित समिति द्वारा किया जाता है और उनकी संख्या भी सीमित होती है, जिसे केजरीवाल अच्छी तरह जानते हैं. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘चूंकि दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए केजरीवाल लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से हटाना चाहते हैं.''
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, गणतंत्र दिवस का राजनीतिकरण करना अरविंद केजरीवाल की घटिया सोच है. उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली की झांकी में क्या दिखाना चाहते हैं? दिल्ली की सड़कें टूटी हुई हैं. मानसून में सीवर की वजह से बच्चे डूबकर मर जाते हैं. लोग आज दिल्ली में पानी खरीदकर पीते हैं. जिस यमुना में वो पिछले 10 साल से डुबकी लगाने की बात कर रहे हैं, उसको परेड में दिखाएंगे क्या? दिल्ली में केजरीवाल ने विकास का एक काम नहीं किया. उन्होंने सिर्फ झूठ बोला है. जब-जब कोई राष्ट्रीय पर्व आएगा, तो वो ऐसा विवाद पैदा करेंगे, जिससे भारत की गरिमा को ठेस पहुंचेगी."
''घुसपैठियों को पाल रही आम आदमी पार्टी''
दिल्ली में 175 अवैध बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "मुझे लगता है यह संख्या ज्यादा होगी. अभी छानबीन शुरू हुई है. दिल्ली के हकों पर जिस तरीके से घुसपैठियों का हमला हो रहा, वो दिल्ली की जनता के लिए खतरा है. आम आदमी पार्टी के द्वारा उनको जानबूझकर शेल्टर किया दिया जा रहा है और बसाने की कोशिश की जा रही है."
भाजपा नेता ने आगे कहा, हमने 'आप' विधायकों का वीडियो देखा, "जिसमें वो 10 हजार रुपये देते हुए दिख रहे हैं और वो बहुत गर्व के साथ बता रहे हैं कि वो घुसपैठियों को पाल रहे हैं. उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वोट बैंक की राजनीति में देश की अस्मिता और एकता को खतरा नहीं आए, यह उन लोगों को सोचना चाहिए. विदेशी घुसपैठियों का मजहब नहीं देखना चाहिए. वो देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. जितनी भी जांच एजेंसी हैं, उनको जांच करना चाहिए. कानून के अंतर्गत जो नियम है, उसके अनुसार कार्रवाई करनी चाहिए."
(इनपुट एजेंसियों से)
यह भी पढ़ें -
‘न सीवर, न पीने का पानी, न कूड़े की सफाई': LG के पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल का आया जवाब
दिल्ली में कल से शुरू होगा महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन : केजरीवाल का ऐलान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं