विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में दो पक्षों में जमकर पथराव, 2 महिला गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार बाइक टच होने के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद पथराव की घटना हुई.

दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में दो पक्षों में जमकर पथराव, 2  महिला गंभीर रूप से घायल
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली के गौतमपुरी इलाके में दो पक्षों में पथराव की घटना हुई.  मामला सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे का है जब पुलिस को इस बाबत सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने माहौल को काबू किया.  पुलिस के मुताबिक बाइक टच होने को लेकर दोनों में पक्षों में विवाद देखने को मिला.  दरअसल रंजीत नाम के शख्स की 14 साल की भतीजी. रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गई थी और वे इलाके में उसकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान दो बाइक सवार वंहा से गुजरे जिन्होंने इस मामले में  कुछ अवांछित टिप्पणी की. 

जिसके बाद रात करीब 10.45 बजे उनके बीच झगड़ा और मारपीट होने लगी. इस घटना में रंजीत के भतीजे राहुल और रितिक  को चोटें आईं. दोनों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया.  सुबह रंजीत, जो पेशे से कबाड़ी है, और उसके परिवार के अन्य सदस्य गौतमपुरी के अपने दुकान के सामने बैठे कर अपनी भतीजी की गुमशुदगी के बारे में चर्चा कर रहे थे, इसी बीच बाइक सवार 2 लोग वंहा से  तेज गति से आये. उनकी बाइक का हैंडल रंजीत के बेटे से छू गया था. इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया था.

बताया जा रहा है इसी बीच बाइक सवार लड़कों ने अपने दोस्तों को बुलाया, जिन्होंने पथराव और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दी और देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया. इस मामले में दो महिलाओं को गम्भीर चोटे आई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल हालात काबू में है और इलाके में पुलिस तैनात है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: