विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बीच मच्छरों का प्रकोप, तेजी से बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामले

Delhi Floods: राजधानी में बीते एक हफ़्ते के दौरान ही डेंगू के 56 मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले के दो हफ़्तों में डेंगू के कुल 51 केस आए थे.

दिल्ली में बाढ़ की स्थिति के बीच मच्छरों का प्रकोप, तेजी से बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामले
राजधानी में जगह-जगह हुए जलभराव से डेंगू के साथ ही मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली में यमुना नदी (Yamuna River) का जलस्तर अभी भी खतरे ने निशान के ऊपर है. वहीं, बाढ़ की स्थिति के बीच घरों से लेकर सड़कों तक हुए जलजमाव ने लोगों के लिए मुसीबत और बढ़ा दी है. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इसके चलते राजधानी में डेंगू और मलेरिया (Dengue Malaria) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

पिछले हफ्ते डेंगू के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते एक हफ़्ते के दौरान ही डेंगू के 56 मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले के दो हफ़्तों में डेंगू के कुल 51 केस आए थे. इस तरह देखा जाए तो डेंगू का खतरा लगभग दोगुना हो गया है. वहीं, इस साल दिल्ली में डेंगू के अब तक कुल 243 केस सामने आए हैं.

राजधानी में डेंगू के साथ ही मलेरिया का खतरा भी बढ़ गया है. बीते एक हफ़्ते के दौरान दिल्ली में मलेरिया के 11 केस रिपोर्ट हुए हैं. इस साल अब तक मलेरिया के 72 केस सामने आए हैं. 

हालांकि, राहत की बात ये है कि लगातार तीसरे हफ़्ते दिल्ली में चिकनगुनिया का एक भी केस सामने नहीं आया है. इस साल अब तक चिकनगुनिया के 14 केस रिपोर्ट हुए हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com