विज्ञापन
This Article is From May 20, 2022

दिल्ली : हिट एंड रन में डिलीवरी एजेंट की हुई मौत तो Zepto ने किया ऐलान, परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद

हादसे में घायल होने के बाद करण राजू को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में गुरुवार को उसकी मौत हो गई.

दिल्ली : हिट एंड रन में डिलीवरी एजेंट की हुई मौत तो Zepto ने किया ऐलान, परिवार को मिलेगी 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद
हादसे में घायल होने के बाद करण राजू की अस्पताल में हो गई थी मौत
नई दिल्ली:

जेप्टो (Zepto)  ने अपने डिलीवरी पार्टनर की मौत के बाद उसके परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. बता दें कि जेप्टो के इस डिलीवरी पार्टनर की दक्षिण दिल्ली के एक इलाके में हिट-एंड-रन की घटना में मौत हो गई थी. जेप्टो ने कहा है कि इस घटना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. 

इस घटना को लेकर जेप्टो ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उसने बताया है कि हम परिवार को 10 लाख रुपए की तत्काल वित्तीय सहायता और 8 लाख रुपए का अतिरिक्त बीमा अनुदान प्रदान कर रहे हैं. हम परिवार को इस कठिन समय से गुजरने के लिए निरंतर भावनात्मक और वित्तीय सहायता देना जारी रखेंगे. 


फर्म ने कहा कि उसके सदस्य दुर्घटना की रात से ही परिवार के साथ हैं. हम करण राजू ( Zepto डिलीवरी पार्टनर) की मौत से बहुत दुखी हैं. करण अपना हेलमेट पहने हुए थे और सड़क के दाईं ओर गाड़ी चला रहे थे, तभी उन्हें पीछे से एक वाहन ने टक्कर मार दी, जो एक हिट एंड रन का मामला प्रतीत होता है. यह घटना डिलीवरी पूरी करने के बाद हमारे सेंटर में लौटते समय दक्षिण दिल्ली में हुई. 

बता दें कि हादसे में घायल होने के बाद करण राजू को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाद में गुरुवार को उसकी मौत हो गई. वहीं जेप्टो एक इन्स्टैंट ग्रोसरी स्टार्ट अप (Instant grocery delivery startup) है. 

 ये भी पढ़ें -

SP नेता आज़म खां को SC से बड़ी राहत, ज़मीन पर कब्ज़े और ठगी मामले में मिली अंतरिम ज़मानत
पोर्नोग्राफी फिल्म मामला : ED ने राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया
उत्तराखंड: AAP के CM पद के उम्मीदवार रहे कर्नल कोठियाल ने छोड़ दी पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com