Delhi Weather: दिल्ली के लोगों के लिए बुधवार की सुबह सर्द रही जहां न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आसमान में दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 87 फीसदी दर्ज की गयी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को सुधरकर 270 रहा जो एक दिन पहले 295 दर्ज किया गया था लेकिन यह अभी भी 'खराब' श्रेणी में है.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 341 नए मामले आए सामने, केरल में 3 मरीजों की मौत
ये भी पढ़ें- "निलंबित सांसदों के चैम्बर,लॉबी और गैलरी में प्रवेश पर रोक", लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं