Delhi Traffic Advisory: घर से निकलने से पहले दिल्लीवासी इस खबर को जरूर पढ़ लें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भारी यातायात आवाजाही को देखते हुए कई सड़कों पर न जाने की सलाह दी है और आवाजाही बाधित की गई है. दिल्ली पुलिस ने कई रास्तों को डायवर्जन किया है. जिसके कारण कई मार्गों पर आवाजाही बाधित रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने आज ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट कर कहा गया कि दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को जाने नहीं दिया जाएगा. ट्वीट में आगे लिखा गया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण ऐसा किया गया है.
Due to special traffic arrangements inwards movement of buses will be restricted in New Delhi beyond Gol Dak Khana Junction, Patel Chowk, Windsor Place, Teen Murti Chowk, Prithviraj Road: Delhi Traffic Police
— ANI (@ANI) June 12, 2022
वहीं एक अन्य ट्वीट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन जाने से बचें . खास इंतजामों से भारी ट्रैफिक आवाजाही होगी.
हालांकि किन कारणों से ऐसा किया गया है. इसकी जानकारी फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से नहीं दी गई है. ट्वीट कर बस लोगों को बताए गए मार्गों पर आवाजाही बाधित होने की बात कही गई है.
आज कांग्रेस करेगी 'शक्ति प्रदर्शन'
नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में आज राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ (ED questioning Rahul Gandhi) होगी. इस दौरान कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की योजना बना रही है. देश भर में पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में सांसद और कार्यसमिति के सभी सदस्य राहुल गांधी के साथ एजेंसी के दफ्तर तक मार्च करेंगे. ऐसे में लोगों को ट्रैफिक का सामान करना पड़ सकता है.
VIDEO: मुस्लिम संगठन 'जमाअत उलमा ए हिंद' का आरोप, एजेंडे के तहत दंगे किए गए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं