नई दिल्ली:
मौसम का सितम उत्तर भारत में जारी है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठंड और कोहरे की मार जारी है। सुबह का तापमान भी लुढ़ककर 4.5 डिग्री हो गया है। कोहरे की मार हवाई और रेल यात्रियों पर भी पड़ी है। घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा और जहां 40 उड़ानों में देरी हुई, वहीं चार को रद्द करना पड़ा।
बहुत कम दृश्यता के कारण पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट भी बदल दिया गया। हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर दृश्यता 150 से 175 मीटर के बीच रही, जबकि नए रनवे पर यह 75 से 100 मीटर के बीच रही। सामान्य दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही और कुछ विमानों को कैट आईआईआई बी व्यवस्था की सहायता से उतारना पड़ा।
जेट एयरवेज की दुबई और दोहा से आने वाली दो उड़ानों को और एयर इंडिया की अबु धाबी और मस्कट से आने वाली उड़ानों तथा रायल जार्डन की अम्मान से आने वाली एक उड़ान को निकटवर्ती दूसरे हवाई अड्डे पर उतारा गया। लखनऊ, कोच्चि, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जाने वाली चार घरेलू उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा। हवाई अड्डे पर पिछले तीन दिन से घने कोहरे के कारण उड़ानें बहुत ज्यादा प्रभावित हैं।
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक मारुति कार खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ये कार ट्रक के नीचे जा घुसी।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। साथ ही सैलानियों की संख्या कम होने से यहां के पयर्टन उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फ गिरने और बारिश होने से लोग परेशान हैं। खराब मौसम के चलते बिजली गुल है और रास्ते बंद पड़े हैं। साथ ही बर्फबारी से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य बर्फबारी हो तो फसलों को भी फायदा होता है और यहां के पयर्टन उद्योग को भी लेकिन जब बर्फबारी हद से ज्यादा हो तो सब चौपट हो जाता है।
(इनपुट भाषा से भी)
बहुत कम दृश्यता के कारण पांच अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रूट भी बदल दिया गया। हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर दृश्यता 150 से 175 मीटर के बीच रही, जबकि नए रनवे पर यह 75 से 100 मीटर के बीच रही। सामान्य दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही और कुछ विमानों को कैट आईआईआई बी व्यवस्था की सहायता से उतारना पड़ा।
जेट एयरवेज की दुबई और दोहा से आने वाली दो उड़ानों को और एयर इंडिया की अबु धाबी और मस्कट से आने वाली उड़ानों तथा रायल जार्डन की अम्मान से आने वाली एक उड़ान को निकटवर्ती दूसरे हवाई अड्डे पर उतारा गया। लखनऊ, कोच्चि, बेंगलुरु और चंडीगढ़ जाने वाली चार घरेलू उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा। हवाई अड्डे पर पिछले तीन दिन से घने कोहरे के कारण उड़ानें बहुत ज्यादा प्रभावित हैं।
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक मारुति कार खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ये कार ट्रक के नीचे जा घुसी।
हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। साथ ही सैलानियों की संख्या कम होने से यहां के पयर्टन उद्योग को काफी नुकसान हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फ गिरने और बारिश होने से लोग परेशान हैं। खराब मौसम के चलते बिजली गुल है और रास्ते बंद पड़े हैं। साथ ही बर्फबारी से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामान्य बर्फबारी हो तो फसलों को भी फायदा होता है और यहां के पयर्टन उद्योग को भी लेकिन जब बर्फबारी हद से ज्यादा हो तो सब चौपट हो जाता है।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi Flights, Delhi Fog, Flight Delays, Fog, Fog News, दिल्ली में कोहरा, उड़ानों में देरी, कोहरा, Cold In Delhi-NCR, दिल्ली-एनसीआर में ठंड, Snowfall In Himachal, हिमाचल में बर्फबारी