विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2022

दिल्ली में कोरोना के 1094 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के करीब

राजधानी में एक्टिव केस भी 3705 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 640 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे भी हैं. जबकि दो मरीजों की मौत हुई है.  

Delhi Positivity Rate : दिल्ली में कोरोना केस लगातार एक हजार के करीब

नई दिल्ली:

दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 1094 नए मामले (Delhi Corona cases today) मिले हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के करीब पहुंच गई है. राजधानी में एक्टिव केस भी 3705 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 640 मरीज कोरोना की महामारी से उबरे भी हैं. जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना के मामले बीते करीब ढाई महीने में सबसे ज्यादा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गई है.  बीते 24 घंटे के दौरान 1094 नए कोरोना केस आए हैं, ये 10 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा मामले हैं. 10 फरवरी को 1104 केस आए थे. दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण दर 4.82 फीसदी हो गई है. 24 घंटे के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3705 हो गई है. 13 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 13 फरवरी को 3926 थी.

Covid-19 Updates: भारत में कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 2,527 नए केस

वहीं आईआईटी मद्रा,स (IIT Madras) ने एक अध्ययन में कहा है कि दिल्ली (Delhi) का कोरोना का ''आर वैल्यू'' (R Value) 2.1 पहुंच गया है. यह कोरोना के प्रसार का संकेत देता है. यानी राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है. ''आर नॉट'' बताता है कि एक संक्रमित व्यक्ति अन्य कितने व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है. यदि यह एक से नीचे चला जाता है तो इसे महामारी की खत्म मान लिया जाता है.

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में शुक्रवार को 4.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,042 नए कोविड मामले दर्ज किए. सूत्रों ने गुरुवार को बताया था कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में दिल्ली से लिए गए अधिकांश नमूनों में ओमिक्रॉन के सब वर्जन बीए.2.12 का पता चला है और यह शहर में कोविड​​​​-19 के मामलों में हालिया उछाल के पीछे का कारण हो सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com