विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2021

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 239 नए केस, तीन लोगों की हुई मौत

दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1730 है. बीते 24 घंटों में 309 मरीज रिकवर हुए हैं इस तरह अब तक 6,28,686 मरीज ठीक हो चुके हैं.

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 239 नए केस, तीन लोगों की हुई मौत
दिल्‍ली में कोरोना के अब तक 6,41,340 केस सामने आ चुके हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi corona cases Updates: देश के साथ ही राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के नए मामलों (New corona cases in Delhi) में कुछ इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 239 नए मामले दर्ज किए हैं, बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण तीन लोगों की मौत हुई है. देश की राजधानी में इस समय कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी है जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26 फीसदी है. कोरोना रिकवरी दर 98.02 फीसदी है.बीते 24 घंटों में तीन मरीजों की हुई मौत के साथ ही दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 10,924 लोग जान गंवा चुके हैं.

पहले जहां कम थे COVID-19 केस, अब हो रहा है इजाफा 

दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1730 है. बीते 24 घंटों में 309 मरीज रिकवर हुए हैं इस तरह अब तक 6,28,686 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्‍ली में कुल मिलाकर अब तक कोरोना के 6,41,340 केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 47,689 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,28,73,806 (RTPCR टेस्ट 35,968 एंटीजन 11,721) तक पहुंच गया है. कोरोना के 1730 सक्रिय मरीजों में से इस समय होम आइसोलेशन में 947 मरीजहैं. दिल्‍ली में कोरोना डेथ रेट- 1.7 फीसदी है जबकि कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 536 है. 

Covid-19 महामारी भारत में खात्मे की ओर? स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कही यह बात

देश में कोरोना के नए केसों (New corona cases In India) की बात करें तो कुछ समय पहले तक 10,000 के आसपास पहुंच चुके मामले अब 18,000 के ऊपर पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 18,599 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए है. इस दौरान, 97 मरीजों की खतरनाक वायरस की वजह से मौत हुई. ताजा आंकड़ों के बाद, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,12,29,398 पहुंच गए हैं जबकि अब तक कुल 1,57,853 लोगों की जान जा चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: