दिल्ली के मॉडल टाउन में पुनीत खुराना ने की आत्महत्या.
दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले पुनीत खुराना ने पत्नी से तंग आकर 31 दिसंबर की शाम खुदकुशी (Delhi Puneet Khurana Murder Csse) कर ली. पत्नी के साथ उनका रिश्ता कितना टॉक्सिक था, ये उनके आखिरी फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से आसानी से समझा जा सकता है. दोनों के बीच हुई आखिरी कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आई है. जिसमें पुनीत की पत्नी उनके साथ गाली गलौच करती सुनाई दे रही है. दोनों एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा ली. परिवार उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी को बता रहा है.
परिवार का आरोप है कि पुनीत अपनी पत्नी से परेशान थे. दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं था. उनका तलाक का केस चल रहा था. इस घटना ने एक बार फिर से बिहार के समस्तीपुर के अतुल सुभाष केस की याद दिला दी है. उन्होंने भी पत्नी से तंग आकर जान दे दी थी. अब 40 साल के पुनीत का परिवार उनकी मौत का जिम्मेदार उनकी पत्नी मणिका को ठहरा रहा है. दोनों के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग ने उनके रिश्ते की पोल खोलकर रख दी है. अब रोती बिलकती मां क्या कह रही है, जानिए
![](https://c.ndtvimg.com/2025-01/6gun5bbg_puneet-mother_625x300_01_January_25.jpg?im=Resize=(88,88))
पुनीत की मां
पुनीत और उनकी पत्नी मणिका की आखिरी बातचीत
पुनीत और मणिका के बीच हुई आखिरी बातचीत पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक से शुरू हुई. पत्नी मणिका कहती है कि उसने कोई अकाउंट हैक नहीं किया. तुमने मेरे और मेरे परिवार के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. वह पुनीत से कहती है कि फिर वही धमकी दो कि सुसाइड कर लूंगा और घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस वापस ले लूंगा... पुनीत ने पूछा कि तुमको क्या चाहिए. इस पर मणिका पुनीत को धमकी देते हुए कहती है कि कल सुबह सामने आओ तब बताती हूं. पुनीत ने मिलने से मना कर दिया. जिस पर मणिका ने कहा कि फिर पूछा क्यों. उसने उकसाते हुए कहा कि सामने आने की हिम्मत नहीं है तो रात के 3 बजे बकवास क्यों कर रहे हो.
मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं, मेरा बकाया चुकाओ
फिर दोनों के बीच पासवर्ड को लेकर बहस हुई. इसके बाद मणिका ने पुनीत पर उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने का आरोप लगाया. जिससे पुनीत ने साफ इनकार कर दिया. इस बीच दोनों के बीच बहस बढ़ गई. वह कहने लगी कि मैं बिजनेस में अब भी पार्टनर हूं.तुमको मेरा सारा बकाया क्लियर करना होगा. इसके बाद वह तू-तड़ाक पर उतर आई.
पत्नी ने पुनीत को जमकर सुनाई गालियां
पुनीत ने पत्नी पर झूठ बोलकर पासवर्ड लेने का आरोप लगाया. इसके साथ ही मणिका ने पुनीत के परिवार के बारे में उल्टा, सीधा कहना शुरू कर दिया. दोनों के बीच जमकर बहस हुई. पत्नी ने पुनीत को जमकर गालियां सुनाईं और अपशब्द कहे. जिसके बाद पुनीत ने पत्नी को धमकी देते हुए कहा कि वह सुबह यूट्यूब पर उसकी असलियत बताएगा. जिस पर पत्नी कहती है कि तू क्या कर लेगा.पनीत ने कॉल यह कहकर काट दी कि कल सुबह देख लेना.
![](https://c.ndtvimg.com/2025-01/ljq8e9j8_puneet-sister_625x300_01_January_25.jpg?im=Resize=(88,88))
लीना
![](https://c.ndtvimg.com/2025-01/732b185_puneet-sister_625x300_01_January_25.jpg?im=Resize=(88,88))
लीना
दिल्ली पुलिस क्या कह रही?
- दिल्ली पुलिस के मुताबिक पुनीत खुराना और उनकी पत्नी में तलाक का केस चल रहा था
- दोनों परिवारों के बीच पैसे और प्रॉपर्टी को लेकर भी अलग विवाद चल रहा था
- पुनीत की कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़ी जानकारी भी मिली हैं
- पुनीत और उनकी पत्नी के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
- पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है
पुनीत के कब की आत्महत्या?
दिल्ली के मॉडल टाउन के रहने वाले 40 साल के पुनीत खुराना ने 31 दिसंबर की शाम को अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. जब पूरा देश नए साल के जश्न की तैयारियों में व्यस्त थी तो उसी दौरान पुनीत के घर में मातम छा गया.पुनीत ने घर में फांसी लगा ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं