विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2022

दिल्ली पुलिस ने फेसबुक-ट्विटर को चिट्ठी लिखी, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपियों का ब्योरा मांगा

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि उसने कथित रूप से नफरत भरे बयान फैलाने एवं धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर 31 लोगों के विरूद्ध जो मामले दर्ज किये हैं, उस सिलसिले में वह सोशल मीडिया कंपनी को नोटिस जारी करना शुरू करेगी.

दिल्ली पुलिस ने फेसबुक-ट्विटर को चिट्ठी लिखी, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपियों का ब्योरा मांगा
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनियों फेसबुक और ट्विटर को चिट्ठी लिखकर सभी धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले सभी 32 आरोपियों की सोशल मीडिया की डिटेल्स मांगी है. दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ भाषण मामले में निष्कासित बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा, बीजेपी नेता नवीन कुमार जिंदल, AIMIM मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, यति नरसिंहानंद समेत 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन आरोपियोंपर और अधिक शिकंजा कसने के लिए दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनियों से डिटेल मांगी है, जिससे कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सुबूत जुटाए जा सकें. 

दिल्ली प्रदेश भाजपा की मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल और पत्रकार सबा नकवी दर्ज प्राथमिकी में नामजद 31 लोगों में शामिल हैं. जिंदल को पैगंबर मोहम्मद के विरूद्ध कथित टिप्पणियां करने को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. इसी तरह के आरोपों को लेकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर एक अन्य मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: क्रॉस वोटिंग की वजह से बीजेपी ने विधायक शोभारानी को किया सस्पेंड, 7 दिन के अंदर मांगा जवाब

पुलिस ने बुधवार को कहा था कि सोशल मीडिया पर उनकी सामग्री का विश्लेष्ण करने के बाद दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था, ‘‘ हम मामलों की जांच के सिलसिले में सोशल मीडिया कंपनी को नोटिस जारी करना शुरू करेंगे. उसी हिसाब से आगे जांच की जाएगी.'

VIDEO: नूपुर शर्मा के बयान पर बढ़ा बवाल, देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा
सहकाेप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: