
जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है
जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. जैकलीन को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जैकलीन से EOW पूछताछ करेगी. उससे सुकेश चंद्रशेखर धोखाधड़ी मामले में पूछताछ होगी.
यह भी पढ़ें
'झूमे जो पठान' पर शाहरुख खान ने वरुण धवन और रणवीर सिंह के साथ किया धासू डांस, अंबानी इवेंट के दूसरे दिन सामने आया INSIDE VIDEO
NMACC 2nd Day: 'स्पाइडर मैन' स्टार्स Zendaya की साड़ी तो टॉम हॉलैंड की स्माइल पर आया फैंस का दिल, सामने आए इवेंट के अनदेखे पल
अंबानी इवेंट के दूसरे दिन सलमान खान ने पैपराजी संग खिंचवाई तस्वीरें तो फैंस बोले- हीरो तो अब आया है
गौरतलब है कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर जबरन वसूली के आरोप लगे हैं. सुकेश पर जबरन 200 करोड़ रूपए वसूलने का आरोप है. हाल ही में ईडी ने इसी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी जिसमें उसे आरोपी बनाया गया है.
आपको बता दें कि चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने अदिति सिंह और फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह से कथित तौर पर 215 करोड़ रुपये की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में अब तक चंद्रशेखर के अलावा उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल, पिंकी ईरानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है और दिल्ली की एक अदालत में दो आरोप पत्र भी दाखिल किए हैं.