विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2022

भड़काऊ बयानों को लेकर नूपुर और ओवैसी समेत 32 लोगों पर हुई FIR दर्ज, लिस्ट यहां देखें

 दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि हमने सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को विभाजनकारी तर्ज पर भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया विश्लेषण के आधार पर उपयुक्त धाराओं के तहत 2 प्राथमिकी दर्ज की हैं. जिसमें से एक नूपुर शर्मा से संबंधित है.

भड़काऊ भाषण मामला...

नई दिल्ली:

पैगंबर मोहम्मद विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे हैं और विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं.  भाजपा प्रवक्ताओं, एक सांसद, एक पत्रकार, सोशल मीडिया यूजर्स और धार्मिक संगठनों के सदस्यों के नाम पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है. 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनो एफआईआर दिल्ली पुलिस ने सुमोटो लेते हुए दर्ज की है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि नूपुर के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया एनालाइसिस किया गया, जिसकी लिस्ट बनाई. नुपुर के बयान से पहले और बाद में जो भी ट्वीट हुए हैं. सोशल मीडिया पर विवादित बयान आये उनकी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने खुद दोनों एफआईआर दर्ज की हैं.

इसके अलावा यति नरसिंहानंद जो हरिद्वार अभद्र भाषा मामले में जमानत पर बाहर हैं, भाजपा की मीडिया इकाई के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल,  नुपुर शर्मा, पीस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शादाब चौहान सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.

ये है उन 31 लोगों की लिस्ट जिनके नाम एफआईआर में शामिल हैं.

1.शादाब चौहान 

2. सबा नकवी

3. हाफिजुल हसन अंसारी 

4. बिहार लाल यादव

5. इलियास शरफुद्दीन

 6. मौलाना मुफ्ती नदीम 

7. अब्दुर रहमान 

8. आर विक्रमन,

9. नगमा शेख

10. डॉ मोहम्मद कलीम तुर्क

11. अतीतुर रहमान खान

12. शुजा अहमद 

13. विनीता शर्मा

14. इम्तियाज अहमद

15. असदुद्दीन ओवैसी 

16. कुमार दिवाशंकर 

17. दानिश कुरैशी

18. यति नरसिंहनाद

19. स्वामी जीतेंद्रानंद

20. लक्ष्मण दास

21. अनिल कुमार मीणा

22. काशिफ

23. मोहम्मद साजिद शाहीन

24 क्यू सेंसी 25. गुलज़ार अंसारी

26. सैफ अद-दीन  

27. मौलाना सरफराज़ी 

28. पूजा शकुन पाण्डेय

 29. पूजा प्रियंवदा 

30. मीनाक्षी चौधरी

 31. मसूद फ़याज़ हाशमी 

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है. कई देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है. वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com