विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2021

महिला दिवस पर दिल्ली पुलिस की साइकिल मैराथन, महिला पुलिस अधिकारियों ने लिया हिस्सा

इस मैराथन में दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों समेत महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हुईं. इस महिला पुलिस साइकिल मैराथन को हरि झंडी ज्वाइंट सीपी नई दिल्ली रेंज के जसपाल सिंह की पत्नी श्रीमती शिवानी सिंह ने दिखाई.

महिला दिवस पर दिल्ली पुलिस की साइकिल मैराथन, महिला पुलिस अधिकारियों ने लिया हिस्सा
महिला पुलिस अधिकारियों ने साइकिल मैराथन में हिस्सा लिया
नई दिल्ली:

8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) है. इसको लेकर एक दिन पहले दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों द्वारा सेंट्रल दिल्ली में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया. दिल्ली पुलिस की तरफ से ये साइकिल मैराथन महिलाओं में हौसला बढ़ाने के लिए और उन्हें सम्मान देने के मकसद से किया गया. रविवार को नई दिल्ली जिला पुलिस की महिला अधिकारियों की अगुवाई में ये साइकिल मैराथन निकाली गई.

International Women's Day 2021: महिला दिवस पर अपनी मां, दोस्त और बहन को दें ये खास गिफ्ट्स, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार

महिला पुलिस अधिकारियों की साइकिल मैराथन जनपथ रोड से शुरू हुई और नई दिल्ली के कई इलाकों से निकलते हुए विजय चौक पर इसका समापन हो गया. इस मैराथन में दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों समेत महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हुईं. इस महिला पुलिस साइकिल मैराथन को हरि झंडी ज्वाइंट सीपी नई दिल्ली रेंज के जसपाल सिंह की पत्नी श्रीमती शिवानी सिंह ने दिखाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com