विज्ञापन
Story ProgressBack

200 से अधिक टीम....एक हजार CCTV की जांच, दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी नारे लिखने वाले को किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान 37 साल के जसविंदर उर्फ ​​लकी के तौर पर हुई. आरोपी तिलक नगर का रहने वाला है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया,उसने बताया कि उसका एक दोस्त गगनदीप जो वर्तमान में यूएसए में है, जिससे उसने कुछ पैसे मांगे क्योंकि उसे जरूरत थी, जिसके लिए गगनदीप ने उसे आपत्तिजनक नारे लिखने के लिए कहा. गगनदीप आतंकी पन्नू से जुड़ा है.

Read Time: 2 mins
200 से अधिक टीम....एक हजार CCTV की जांच, दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी नारे लिखने वाले को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक खालिस्तानी समर्थक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने हाल ही में खालिस्तानी आतंकी गुरुपत्वंत सिंह पन्नू के कहने पर दिल्ली के तिलक नगर इलाके की एक पार्क की दीवार में खालिस्तान के समर्थन वाले और देश विरोधी नारे लिखे थे. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और एलजी को अंजाम भुगतने की धमकी दी.

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह के मुताबिक 26 जनवरी की सुबह तिलक नगर के एक पार्क की दीवार पर पेंट से "दिल्ली बनेगा खालिस्तान" जैसे नारे लिख दिए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए, द्वारका और पश्चिम जिले के अधिकारियों सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गईं, टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया और एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों फुटेज देखी ,जिससे एक संदिग्ध की पहचान हुई. अपराधी द्वारा प्रयोग किए गए रास्ते का पता लगाया गया और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए वाहन की भी पहचान की गई. 30-31जनवरी की रात पता चला कि आरोपी विष्णु गार्डन इलाके में रहता है. पुलिस टीम दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में पहुंची और आरोपी को उसकी कार, स्प्रे पेंट के सामान और दिल्ली में राष्ट्र विरोधी गतिविधि में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन के साथ पकड़ लिया गया.

पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान 37 साल के जसविंदर उर्फ ​​लकी के तौर पर हुई. आरोपी तिलक नगर का रहने वाला है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया,उसने बताया कि उसका एक दोस्त गगनदीप जो वर्तमान में यूएसए में है, जिससे उसने कुछ पैसे मांगे क्योंकि उसे जरूरत थी, जिसके लिए गगनदीप ने उसे आपत्तिजनक नारे लिखने के लिए कहा. गगनदीप आतंकी पन्नू से जुड़ा है.

ये भी पढ़ें:-
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना का पत्ता काटकर JMM ने चंपई को क्यों दी झारखंड की कमान?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gurugram : दौलताबाद में एक निजी कंपनी में लगी भीषण आग, 1 की मौत 4 घायल
200 से अधिक टीम....एक हजार CCTV की जांच, दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी नारे लिखने वाले को किया गिरफ्तार
"बचपन में पिताजी भेज देते थे नहाने..." : नीतीश ने मोदी को बताया राजगीर ब्रह्मकुंड का किस्सा
Next Article
"बचपन में पिताजी भेज देते थे नहाने..." : नीतीश ने मोदी को बताया राजगीर ब्रह्मकुंड का किस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;