विज्ञापन

दिल्ली पुलिस ने छह अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ट्रांसजेडर बनकर कर रहे थे धंधा

उत्तर-पश्चिम जिले के विदेशी प्रकोष्ठ ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की है. पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार करने से पहले कई दिनों तक इनकी निगरानी की थी.

दिल्ली पुलिस ने छह अवैध बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार, ट्रांसजेडर बनकर कर रहे थे धंधा
नई दिल्ली:

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले की पुलिस ने जहांगीरपुरी से छह अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था. इस ऐप का इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क करने के लिए कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपी खुद को ट्रांसजेंडर बताकर भीख मांगने और अन्य गतिविधियों में शामिल थे.

कहां से गिरफ्तार किए गए अवैध बांग्लादेशी

उत्तर-पश्चिम जिले के विदेशी प्रकोष्ठ ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत यह बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर 10 दिनों तक लगातार निगरानी की और 27 मार्च 2025 को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे एजेंटों की मदद से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे थे. पहचान छुपाने के लिए उन्होंने ट्रांसजेंडर का वेश धारण किया और कुछ ने लिंग परिवर्तन के लिए हार्मोनल इंजेक्शन और मामूली सर्जरी भी करवाई.

पुलिस ने किन लोगों को गिरफ्तार किया है

पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वो हैं बांग्लादेश के बरगुना जिले का निवासी 24 साल का मोहम्मद जकरिया मोइना खान, गाजीपुर जिले का निवासी 21 साल का सुहाना खान, मदारीपुर निवासी 22 साल का आखी सरकार, सिराजगंज जिले का निवासी 24 साल का मोहम्मद बायोजेद खान, पबना जिले का निवासी 26 साल का मोहम्मद राणा और नवांगांव निवासी 20 साल का जॉनी हुसैन. 

पुलिस ने गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के पास से छह मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जब्त किए गए हर मोबाइल फोन में प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था. गिरफ्तार किए गए लोगों को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए एफआरआरओ को सौंप दिया गया है. वहां से उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें: Ground Report: स्कूटर हिंदू के घर, नमाज मस्जिद में...बयानबाजी के शोर में भी मेरठ की गलियों में गूंज रहा है अमन का पैगाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: