दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक किशोर समरीते(Kishor samarites) को संसद को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में भोपाल(Bhopal) से गिरफ्तार किया है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समरीते ने शनिवार को कथित तौर पर अधिकारियों को धमकी भरे पत्र के साथ एक पैकेट भेजा था. अधिकारियों ने कहा कि पूर्व विधायक ने उनकी मांगें नहीं माने जाने पर 30 सितंबर को संसद को उड़ाने की धमकी दी.
भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) सचिन अतुलकर ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने समरीते को भोपाल से गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया है कि उन्होंने पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड' पर लिया है.पुलिस ने बताया कि समरीते को भोपाल के कोलार रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:
- अशोक गहलोत और शशि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद की रेस में शामिल! 10 बातें
- आर्मी डे परेड को पहली बार दिल्ली से बाहर किया जा सकता है शिफ्ट : सूत्र
- क्वीन एलिजाबेथ II को विंडसर कैसल में पति, बहन और माता-पिता के पास दफनाया गया ; 10 बातें
दुनियाभर के नेताओं ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को दी अंतिम श्रद्धांजलि
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं