दिल्ली-एनसीआर में आज हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ था. लेकिन बारिश नहीं हो रही थी. मगर आज हुई बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है. मौसम विभाग ने भी आज बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था. एक तरफ जहां कई राज्यों में बारिश की वजह से बुरे हालात है, वहीं दिल्ली-एनसीआर बारिश को तरस रहा है. जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों दिल्ली में इतनी बारिश हुई थी कि कई निचले इलाके जलमग्न हो गए थे.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
(वीडियो तिलकनगर इलाके से है।) pic.twitter.com/akMwj1lboE
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश होते देखी जा सकती है. न्यूजी एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिल्ली के तिलगनगर इलाके में बारिश होती देखी जा सकती है. इसके अलावा नोएडा से भी बारिश का वीडियो सामने आया है. आज अचानक हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि पिछले दिनों में उमसभरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं नोएडा के कई इलाकों में बारिश से बत्ती गुल हो गई है, जिस वजह से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई.
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के कई इलाकों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2024
(वीडियो नोएडा के सेक्टर-10 से है।) pic.twitter.com/HnAcHkNYKp
दिल्ली में बारिश से लगा जाम
दिल्ली में बारिश होते ही कई जगहों पर लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ा. दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीय नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, ईस्ट ऑफ कैलाश, छतरपुर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्र, आयानगर और डेरामंडी) के कुछ स्थानों पर बारिश से जाम लगा हुआ है.
दिल्ली से नोएडा तक झमाझम बारिश, पावर कट के बीच उमस बढ़ी, सड़कों पर लगा जाम
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 7 जुलाई से 11 जुलाई तक दिल्ली में धूप के साथ हल्के बादल छाय रह सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. वहीं 12 और 13 जुलाई को फिर बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तापमान रहने की संभावना है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में रुक-रूककर बारिश जरूर हुई है, लेकिन महज एक दिन को छोड़ दें तो इस बारिश ने लोगों को निराश ही किया है. जबकि मानसून दिल्ली में काफी वक्त पहले दस्तक दे चुका है. दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह और फिर दोपहर के आसपास बारिश हुई, जिसके कारण कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं