दिल्ली में बुधवार शाम को झमाझम हुई बारिश से लोगों को उमस और चिपचिपाती गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन उनकी मुश्किलें भी बढ़ गईं. दिल्ली में तेज बारिश से कई मकान जमींदोज हो गए. कहीं पेड़ उखड़ गए. बिजली को पिलर के भी उखड़ने की खबर मिली. तेज बारिश के बाद दिल्ली-NCR में जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया.
पूर्वी दिल्ली के सलवान स्टेशन, मयूर विहार में आज सुबह 8:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक 119.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि यूपी के गौतम बुद्ध नगर में स्टेशन NCMRWF, नोएडा सेक्टर 62 में 118.5 मिमी बारिश दर्ज हुई. तेज बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 5 दिन भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को घरों में रहने और बिना जरूरत के यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
5 वीडियो में देखिए आसमानी आफत से कैसे बेहाल हुई दिल्ली...
रिजनल वेदर ऑफिस के मुताबिक, बुधवार को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 इलाके में सबसे ज्यादा बारिश हुई. यहां 119 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है. न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, बारिश के दौरान एक महिला और एक बच्चे के नाले में डूबने की खबर है.
Watch: A woman and a child have reportedly drowned in a drain in the Mayur Vihar Phase 3 area of East Delhi. A rescue operation is underway to retrieve the bodies pic.twitter.com/fJxNpofRst
— IANS (@ians_india) July 31, 2024
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया. न्यूज एजेंसी PTI ने इसका वीडियो शेयर किया है. दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस के एक अधिकारी ने PTI को बताया, ‘‘हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली. फायर टेंडर की 5 गाड़ियां मौके पर हैं.
#BREAKING: नॉर्थ डिस्ट्रिक दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक बिल्डिंग गिरी, कई लोगों के दबे होने की खबर.#Delhi । #DelhiRains । #BuildingCollapse pic.twitter.com/aN8gYdM4k5
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2024
तेज बारिश के बाद दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई है. जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया है. ITO से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लगा हुआ है. कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर चुका है.
भारी बारिश और जलभराव के कारण ITO के पास ट्रैफिक जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ #DelhiRains । #Delhi pic.twitter.com/QFiEStcXXR
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2024
यही हाल दिल्ली-NCR का भी है. नोएडा के कई सेक्टरों में जलभराव से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. गुरुग्राम में तो गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तेज बारिश के बाद ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
दिल्ली के बाद नोएडा में रेंगती दिखीं गाड़ियां..
— NDTV India (@ndtvindia) July 31, 2024
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, नोएडा में जाम की स्थिति, VIDEO नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास का है.#NoidaRains #Noida pic.twitter.com/MmaKRVFmR8
लगातार बारिश के बाद संसद परिसर में भी जलभराव की तस्वीरें सामने आई है. मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद संसद के मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/BOLaXBlJoA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं