17 साल के इंतजार के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत गुरुवार को 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने फैसला सुनाने से पहले कहा कि बाइक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के होने के कोई सबूत नहीं मिले. वहीं दिल्ली-एनसीआर का बुधवार रात से हो रही तेज बारिश से बुरा हाल है. ज्यादातर जगहों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. यह 1 अगस्त से प्रभावी हो जाएगा. हालांकि ट्रंप कह रहे हैं कि भारत के साथ अभी उनकी बातचीत चल रही है. इसके बिल्कुल उलट अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ तेल पर ट्रेड डील कर भी ली है. इस बीच खबर ये भी है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बुधवार को पटना के समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. इसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि कहीं वह पाला बदलने की तो नहीं सोच रहे. देश-दुनिया का हर अपडेट यहां देखें.
डेहरी में अपराधियों का तांडव
रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. डेहरी तार बंगला स्थित बिजली कॉलोनी में गुरुवार की देर रात चार पहिया वाहन पर सवार करीब दर्जनभर अपराधियों ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी के घर पर चढ़कर जमकर हवाई फायरिंग की.
अचानक हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहम उठे. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन फायरिंग की घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल व्याप्त है.
घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी सीडीपीओ अतुलेश झा और नगर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान की कोशिश जारी है.
घटना के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली कॉलोनी में इस तरह की पहली वारदात है.
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलु से जांच कर रही है.
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र एक अगस्त से सात अगस्त तक
झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र एक अगस्त से सात अगस्त तक आहूत है. विधानसभा सत्र को लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है. मॉनसून सत्र में पांच कार्य दिवस होंगे. चार अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सरकार सदन में लेकर आयेगी. सत्र के दौरान सरकार की ओर से विधेयक भी लाये जा सकते हैं. इधर, सत्र से एक दिन पूर्व सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सरकार में शामिल झामुमो, कांग्रेस, राजद और माले के विधायक सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई.
फिल्म निर्माता मोहन मांचू बाबू पर दर्ज FIR रद्द
सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश में छात्र शुल्क प्रतिपूर्ति के मुद्दे पर 2019 में आयोजित एक विरोध रैली के संबंध में तेलुगु अभिनेता और फिल्म निर्माता मोहन मांचू बाबू और उनके बेटे विष्णु वर्धन बाबू के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कर दिया. जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने मोहन बाबू और उनके बेटे की याचिका को स्वीकार कर लिया और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया. इसमें उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था. यह मामला 22 मार्च, 2019 को मोहन बाबू, उनके बेटों मांचू विष्णु और मांचू मनोज और श्री विद्यानिकेतन शैक्षणिक संस्थानों के दो अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों के नेतृत्व में आयोजित एक विरोध प्रदर्शन से उत्पन्न हुआ. राज्य में चुनाव निर्धारित होने के बाद से तत्कालीन आदर्श आचार संहिता अधिकारी द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई थी कि विरोध प्रदर्शन में एक रैली और धरना शामिल था, जिसने कथित तौर पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित किया.
कोलकाता से गिरफ्तार हुआ वर्षों से फरार करोड़ों की ठगी का आरोपी डायरेक्टर
वर्षों से फरार करोड़ों की ठगी का आरोपी डायरेक्टर कोलकाता से गिरफ्तार हुआ है. CBI को बड़ी सफलता मिली है. ये असम के निवेशकों से ठगी का मामला है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने करोड़ों की ठगी के मामले में सालों से फरार चल रहे एक निजी कंपनी के डायरेक्टर अजय कुमार उर्फ राजू गुप्ता को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को 30 जुलाई 2025 को कोलकाता से पकड़ा गया. CBI ने यह मामला असम सरकार की 6 मई 2013 की अधिसूचना और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दर्ज किया था. आरोप है कि Idol India Group of Companies के डायरेक्टर्स ने “आइडल इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड”, “आइडल इंडिया डिबेंचर ट्रस्ट” और “आइडल इंडिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड” जैसे नामों से कई स्कीमें शुरू कर लोगों से पैसा इकट्ठा किया और मोटा मुनाफा लौटाने का झांसा देकर जनता के पैसों का गबन कर लिया.
एसपी गोयल यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए
1989 बैच के IAS और मुख्यमंत्री के ACS एसपी गोयल यूपी के नए चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं. वर्तमान चीफ सेक्रेट्री मनोज सिंह आज रिटायर हो गए. योगी सरकार ने उनके सेवा विस्तार की सिफारिश करते हुए केंद्र को चिट्ठी लिखी थी, पर केंद्र ने इसे स्वीकार नहीं किया.
सांप के काटने पर युवक ने पकड़ा जिंदा सांप
रोहतास के अकोड़ीगोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात एक अनोखा मामला सामने आया. जब जहरीले सांप के काटने के बाद एक युवक ने न सिर्फ हिम्मत दिखाई, बल्कि सांप को पकड़कर एक डब्बे में बंद कर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंच गया. युवक के साथ लाया गया डब्बे में बंद सांप देखकर अस्पताल कर्मियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, बाद में जब पूरा मामला सामने आया तो चिकित्सकों ने तुरंत युवक का इलाज शुरू किया. युवक की इस सूझबूझ और हिम्मत की लोग सराहना कर रहे हैं, क्योंकि डब्बे में बंद सांप को देखकर डॉक्टरों ने उसके जहर की पहचान आसानी से कर पाई, जिससे इलाज में मदद मिली. फिलहाल युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
पटना कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ता आपस में भिड़े
पटना के कांग्रेस कार्यालय में सेना के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान बैठने के लिए कार्यकर्ता भिड़ गए. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने सेना के जवानों को बैठने के जगह देने को कहा. इस दौरान एक कार्यकर्ता उनसे बहस करने लगा कि आपको इंतजाम करके रखना चाहिए था.
बिहार के औरंगाबाद में हेडमास्टर को पीटा
बिहार विद्यालय में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाकर 4 युवकों ने हेडमास्टर की जमकर पिटाई कर दी. मामला औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के पोला मिडिल स्कूल से जुड़ा है. ग्रामीण युवकों के इस हमले में हेडमास्टर मो. इसरार अंसारी जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर बीईओ शिशिर कुमार रंजन स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से बात की. छात्रों ने बताया कि हेडमास्टर कलावा पहनने तथा टीका लगाकर स्कूल आने से मना करते हैं. कइयों का कलावा जबरन उतरवा दिए जाने की जानकारी भी छात्रों ने दी. वहीं हेडमास्टर छात्रों तथा ग्रामीणों के इन सभी आरोपों को गलत और निराधार बताते हैं और कहते हैं कि षडयंत्र के तहत उन्हें पीटा गया है. जबकि बीईओ मामले को तुल देने के मूड में नजर नहीं आए. सिर्फ इतना कहा कि मामले में हस्तक्षेप करते हुए विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
विधायक चेतन आनंद के साथ एम्स के गार्ड ने की बदसलूकी
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद मरीज को देखने पहुंचे थे. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज मामले की अनुसंधान जारी है.
मीठी नदी घोटाले मामले में ईडी की छापेमारी
ईडी मुंबई की टीम मीठी नदी घोटाले के सिलसिले में मुंबई में लगभग 8 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. यह छापे उन ठेकेदारों के परिसरों पर डाले जा रहे हैं जिन्होंने बीएमसी को गाद (सिल्ट) डंपिंग को लेकर फर्जी एमओयू सौंपे थे.
दिल्ली: विवाद में युवक की हत्या,तीन लोग गिरफ्तार एक नाबालिग भी पकड़ा गया
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मोमो विक्रेता से विवाद के बाद 28 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसका दोस्त घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक किशोर को पड़ा गया है तथा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गुजरात के कच्छ में 3.3 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं
गुजरात के कच्छ जिले में गुरुवार सुबह 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, यह जानकारी भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने दी. गांधीनगर स्थित आईएसआर ने बताया कि भूकंप सुबह 9.52 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले के बेला से 16 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में स्थित था. जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की खबर नहीं है.
सीनियर IPS SBK सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया
सीनियर IPS SBK सिंह को दिल्ली पुलिस कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है. जो कि AGMUT कैडर के IPS है. दिल्ली पुलिस के कई महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं. फिलहाल वो DG होम गार्ड के पद पर हैं.
शरीफ ने व्यापार समझौते को बताया ‘‘ऐतिहासिक’’, ट्रंप का शुक्रिया अदा किया
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के साथ हुए व्यापार समझौते को बृहस्पतिवार को ‘‘ऐतिहासिक’’ बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया और इससे दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने की उम्मीद जाहिर की.
अंडमान निकोबार में ईडी की पहली छापेमारी...200 करोड़ के लोन घोटाले का खुलासा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहली बार एंडमान निकोबार द्वीप समूह में बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच में छापेमारी की है. यह छापेमारी 31 जुलाई को पोर्ट ब्लेयर और कोलकाता के कुल 11 ठिकानों पर की गई. ईडी ने यह कार्रवाई एंडमान निकोबार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (ANSCB) में हुए लोन और ओवरड्राफ्ट घोटाले के सिलसिले में की. जांच में सामने आया है कि बैंक ने नियमों को ताक पर रखकर फर्जी कंपनियों को भारी मात्रा में लोन दिए.
एसआईआर को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
एसआईआर को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी चल रहा है. जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.
US: कैलिफोर्निया में F-35 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिका में कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में नौसेना हवाई अड्डे के पास कथित तौर पर एक F-35 लड़ाकू विमान
दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इमरजेंसी टीम ने पायलट को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. फ्रेस्नो काउंटी शेरिफ कार्यालय और कैलिफ़ोर्निया अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर मौजूद है.
टैरिफ पर ट्रंप को कवि कुमार विश्वास की नसीहत
अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बम फोड़ने को लेकर कवि कुमार विश्वास ने ट्रंप पर पलटवार किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के जो भी सलाहकार हैं वे उन्हें भारत के बारे में दो सलाह ग़लत दे गए. पहली तो यह कि ये संघर्ष और चुनौती को अपने अंतिम आदमी तक ले जाने वाला नया भारत है और अब इसे लड़कर जीतने की धीरे-धीरे आदत सी हो गई है. दूसरे यह कि जो लोग पीएम मोदी को थोड़ा सा भी ठीक से जानते हैं उन्हें मालूम है कि उनसे कोई भी काम धमकी देकर कोई नहीं करा सकता.
गुजरात: सीनियर महिला डॉक्टर को 3 महीने तक किया डिजिटल अरेस्ट
गुजरात के गांधीनगर में रहने वाली एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर को एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह और एक भारतीय गिरोह ने तीन महीने तक डिजिटल अरेस्ट किए रखा. इस दौरान उन्हें कई तरह से धमकाया गया, जिनमें धमकी भरे पत्र भी शामिल थे. जिनमें कहा गया था कि उन पर फेमा और पीएमएलए अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
दिल्ली को आज मिल सकता है नया पुलिस कमिश्नर
दिल्ली को आज नया पुलिस कमिश्नर मिल सकता है. दिल्ली पुलिस के मौजूदा कमिश्नर संजय अरोड़ा आज रिटायर हो रहे हैं.आज शाम तक नए कमिश्नर का नाम आने की संभावना है.
उत्तराखंड:3 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 3 जिलों देहरादून,नैनीताल,बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मुंबईकर गड्ढों से परेशान, BMC पोर्टल पर 2 महीने में 7,083 शिकायतें दर्ज
जून से जुलाई के बीच BMC पोर्टल पर गड्ढों को लेकर 7,083 शिकायतें दर्ज हुईं है. सिर्फ दो महीने में हजारों शिकायतें से मुंबईकरों की परेशानी साफ देखी जा सकती है. इन 7,083 में से करीब 38% शिकायतें केवल तीन वॉर्डों (S, K-West और T वॉर्ड) से आई हैं. BMC ने दावा किया है कि करीब 81% शिकायतों का निवारण किया जा चुका है. मानसून के दौरान गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है, जिससे नागरिकों गुस्से में हैं. कुछ इलाकों में नागरिकों ने सोशल मीडिया और स्थानीय प्रतिनिधियों से संपर्क कर शिकायतें दर्ज कराई हैं.
कर्नाटक: तुमकुर में तेंदुए के हमले में 5 लोग घायल
कर्नाटक के तुमकुर में बुधवार को एक तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला कर इलाके में दहशत फैला दी. बुधवार शाम तुरुवेकेरे तालुका में तेंदुआ बस्ती में घुसा और पांच लोगों को हमला कर घायल कर दिया. हालांकि स्थानीय लोग उसे पकड़ने में कामयाब रहे.
UP: इलाहाबाद HC ने इटावा के दोनों कथा वाचकों को दी अग्रिम जमानत
इटावा में छेड़खानी और फर्जी आधार कार्ड के मामले में हाई कोर्ट ने दोनों कथा वाचकों को अग्रिम जमानत दे दी है. बीते 21 जून को दांदरपुर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कथावाचकों पर छेड़खानी और जाति छिपाने और फर्जी आधार कार्ड का आरोप लगा था. इस मामले पर पूरे देश में जातीय ध्रुवीकरण और सियासी बयानबाजी भी हुई थी. कुछ दिन पहले निचली अदालत ने दोनों कथावाचकों की अंतरिम जमानत याचिका ख़ारिज कर दी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दोनों कथावाचकों को अग्रिम जमानत दे दी है
पीएम मोदी ने की जयशंकर के राज्यसभा वाले भाषण की तारीफ
विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के बुधवार को राज्यसभा में दिए भाषण की पीएम मोदी ने सराहना की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपने असाधारण भाषण में आतंकवाद को वैश्विक ध्यान का विषय बनाने के भारत के प्रयासों पर ज़ोर दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत की करारा जवाबी कार्रवाई और अपने नागरिकों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के प्रयासों पर भी बात की.
EAM Dr. Jaishankar Ji’s exceptional speech in the Rajya Sabha emphasised India’s efforts to make terrorism a subject of global attention. He also talked about India’s fitting response through Operation Sindoor and how we are furthering the safety of our citizens. https://t.co/EVdO2asMo0
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2025
मेरठ: तेज रफ्तार DCM ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, छात्रा की मौत
मेरठ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. कंकरखेड़ा थाना इलाके के नंगलाताशी गेट के सामने प्राइवेट स्कूल वैन को गत्तों से भरी तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि पांच अन्य छात्राएं भी घायल हुई हैं.
Mumbai: टीचर ने बच्चे का साथ जलती मोमबत्ती से जलाया
मुंबई के मलाड में खराब लिखावट की वजह से निजी ट्यूशन टीचर ने 8 साल के बच्चे का हाथ जलती मोमबत्ती से जला दिया. जिसके बाद बच्चे के हाथ में मोटे छाले पड़ गए हैं. टीचर के खिलाफ कुरार पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.
UP: वकीलों के सामने उठक-बैठक लगाने वाले IAS अफसर पर गिरी गाज
कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाने वाले यूपी के IAS अफसर से सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज है. शाहजहांपुर में तैनात SDM रिंकू सिंह राही पर सरकार का डंडा चला है. उन्हें राजस्व परिषद से अटैच कर दिया गया है. बीते मंगलवार को उन्होंने नाराज वकीलों को मनाने के लिए 5 बार उठक-बैठक लगाई थी.
US ने भारत पर लगाया 25 % टैरिफ
अमेरिका ने भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इस बात का ऐलान अपने ट्रुथ सोशल पर किया है. जबकि पाकिस्तान के साथ तेल पर डील कर भी ली है.
दिल्ली-NCR में बारिश से भरा पानी
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से हो रही बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी है लेकिन लोगों को काफी परेशानी में भी डाल दिया है. जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.
दिल्ली-NCR में रात से हो रही तेज बारिश
दिल्ली में बुधवार रात से लगातार तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जगह-जगह जान देखा जा रहा है, लोगों को ट्रैफिक में घंटों खड़े रहना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वालों को हो रही है.