Breaking News Live Updates: दिल्ली एनसीआर आज भी घने कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ है. इसका असर, सड़क से लेकर आसमान तक में नजर आ रहे हैं. बेहद कम विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कोहरे के कारण 32 ट्रेने देरी से चल रही हैं. 15 फ्लाइट्स भी रद्द हो गई हैं और 30 डिले हैं. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर है. पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित भी करेंगे. वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Bengal Visit: पीएम मोदी का बंगाल दौरा क्यों अहम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे. पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले के ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.