विज्ञापन

दिल्ली-NCR में धुएं और धूल की परत, सांस लेना हो रहा मुश्किल, AQI बेहद खराब

Delhi Pollution: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. बच्चे और बुजुर्गों पर वायु प्रदूषण का बुरा असर पड़ रहा है. राजधानी में आज भी प्रदूषण का स्तर अधिक दर्ज किया गया है. कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज हुआ.

दिल्ली-NCR में धुएं और धूल की परत, सांस लेना हो रहा मुश्किल, AQI बेहद खराब
Delhi NCR AQI : दिल्ली की जहरीली हवा से लोगों को राहत नहीं.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 383 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:30 बजे तक औसत एक्यूआई 383 था. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 246, गुरुग्राम में 281, गाजियाबाद में 321, ग्रेटर नोएडा में 295 और नोएडा में 270 एक्यूआई रहा. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शहर के कई इलाकों में  हल्का कोहरा छाए रहने तथा मौसम गर्म रहने का अनुमान है. वहीं रविवार तक दिल्ली की हवा में सुधार होने की कोई उम्मीद नहीं है.

जानें कहां है कितना एक्यूआई  

राजधानी दिल्ली के 16 इलाकों मे एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर बना हुआ है, जिसमें आनंद विहार में 415,अशोक विहार में 418, बवाना में 440, डीटीयू में 411, द्वारका सेक्टर 8 में 413, आईटीओ में 423, जहांगीरपुरी में 447, मुंडका में 428, नरेला में 404 नेहरू नगर में 413, न्यू मोती बाग में 427, पटपड़गंज में 402, पंजाबी बाग में 406, आर के पुरम में 406, रोहिणी में 439, सोनिया विहार में 404, विवेक विहार में 414 वजीरपुर में 434 एक्यूआई रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं दिल्ली के 13 इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया. इसमें अलीपुर में 397, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 400, द्वारका सेक्टर 8 में 391, आईटीओ में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 367, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 399, मंदिर मार्ग में 385, नजफगढ़ में 374, एनएसआईटी द्वारका में 339, ओखला फेस टू में 398, पूसा में 361, शादीपुर में 389, सिरी फोर्ट में 398, श्री अरविंदो मार्ग में 260 और दिलशाद गार्डन में 265 रहा.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाके का नामAQI @ 11.00AM

AQI @ 6.00AM

कौन सा 'जहर' 

कितना औसत
मुंडका423428PM 10 लेवल हाई407
वजीरपुर432434PM 10 लेवल हाई426
जहांगीरपुरी435439PM 10 लेवल हाई435
आरके पुरम404405PM 2.5 का लेवल हाई405
ओखला 403397PM 2.5 लेवल हाई403
बवाना434441PM 2.5 का लेवल हाई434
विवेक विहार411414PM 2.5 लेवल हाई411
नरेला406404PM 2.5 लेवल हाई406
अशोक विहार417420PM 2.5 का लेवल हाई417
द्वारका386391PM 2.5 लेवल हाई386
पंजाबी बाग405405PM 2.5 का लेवल हाई405
रोहिणी404440PM 2.5 लेवल हाई404
  • एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा' माना जाता है.
  • 51-100 को ‘संतोषजनक' माना जाता है.
  • 101-200 को ‘मध्यम' माना जाता है.
  • 201-300 को ‘खराब' माना जाता है.
  • 301-400 को ‘बहुत खराब' है
  • 401-500 के बीच को ‘गंभीर' श्रेणी.
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

केंद्र ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना किया

केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में खराब होती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के लिए जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी है. पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों के लिए पराली जलाने पर अब जुर्माना राशि 30,000 रुपये तक हो गई है.अधिसूचना के अनुसार, दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को अब पराली जलाने पर 2,500 रुपये की जगह 5,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं दो से पांच एकड़ के बीच भूमि वाले किसानों पर 5,000 रुपये के बजाय 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं दिल्ली सरकार अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ प्रमुख प्रदूषकों से संबंधित डेटा एकत्र करने के लिए तीन 'मिस्ट स्प्रे ड्रोन' किराये पर लेने जा रही है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन ड्रोन को 13 चिन्हित प्रदूषण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने तथा वायु की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Video : Chhath 2024: देश और दुनिया में धूमधाम से मनाया जा रहा छठ पर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com