कोरोनावायरस से जूझ रहे दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ती जा रही है. शुक्रवार को जानकारी आ रही है कि जैन को सांस लेने में बहुत दिक्कत आ रही है, वहीं उनका बुखार लगातार बना हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका निमोनिया बढ़ गया और उन्हें 'किसी दूसरी जगह शिफ़्ट करना पड़ सकता है'.
बता दें कि इस सोमवार की रात में सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जो निगेटिव आई थी लेकिन मंगलवार रात फिर उनकी तबियत खराब हो गई थी, जिसके बाद बुधवार को फिर उनका टेस्ट कराया गया, जिसमें वो कोविड-19 पॉजिटिव निकले. फिलहाल उनकी तबियत में कोई सुधार होता हुआ नहीं दिख रहा है.
उनकी अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उनका मंत्रालय संभाल रहे हैं. उनके सभी विभागों का प्रभार सिसोदिया को दिया गया है. स्वस्थ होकर काम पर लौटने तक सत्येंद्र जैन 'Minister without portfolio' (बिना पदभार के मंत्री) रहेंगे.
अगर एक बार दिल्ली अब तक के कोरोनावायरस के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामलों के साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे नंबर पर है. यहां 19 जून की सुबह तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49,979 पर पहुंच गई है. इनमें से 26,669 केस एक्टिव हैं. वहीं 21,341 लोग ठीक हुए हैं. यहां कोरोना से 1969 लोगों की मौत हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं