विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2014

दिल्ली में बिजली संकट पर उपराज्यपाल का निर्देश : रात 10 बजे के बाद मॉल्स को बिजली सप्लाई नहीं

दिल्ली में बिजली संकट पर उपराज्यपाल का निर्देश : रात 10 बजे के बाद मॉल्स को बिजली सप्लाई नहीं
दिल्ली के कई इलाकों में घंटों की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली में आग उगलती गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज बिजली संकट को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की।

बैठक में मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (ऊर्जा), दिल्ली ट्रांस्को लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी डिसकॉम्स के सीईओ को बुलाया गया था। उपराज्यपाल ने बिजली संकट को लेकर खास निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।

रात 10 बजे के बाद मॉल्स को बिजली सप्लाई रोकने तथा सड़कों पर लगे हाई मास्ट हैलोजन लैम्प्स को पीक आवर के बाद बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही सचिवालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों, यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में दोपहर 3:30 से 4:30 बजे तक एसी बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है।

बिजली वितरण कंपनियों को बिजली कटौती का शिड्यूल जनता को बताने को कहा गया है। बिजली वितरण कंपनियों को कॉल सेंटरों को मजबूत करने को भी कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में बिजली संकट, बिजली कटौती, दिल्ली उपराज्यपाल, नजीब जंग, Delhi Power Crisis, Delhi Power Cut, Delhi Lt Governor, Najeeb Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com