
दिल्ली में बिजली कट को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वाले ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह बात ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में कही. उन्होंने बताया कि वे लॉ डिपार्टमेंट से सलाह ले रहे हैं ताकि बिजली की खबर पर झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.
कुछ ट्विटर अकाउंट, जैसे कि सौम्या कुंडलियां और मुकेश नाम के सोशल अकाउंट, से झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. इन अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई दिल्ली में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी.
आशीष सूद ने विधानसभा में कहा कि झूठे ट्विटर अकाउंट्स के माध्यम से बिजली कट के बारे में झूठी खबरें फैलाई गईं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाकर दिल्ली की शांति भंग करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह आप पार्टी की रणनीति है और उन्होंने बिजली जाने के आरोप की निंदा की. आशीष सूद ने यह भी कहा कि दिल्ली में बिजली का कोई संकट नहीं है.
मंत्री ने कहा कि बिजली के सिस्टम की सर्विस करने के लिए कभी-कभी कुछ देर के लिए बिजली बंद करनी पड़ती है. यह समर एक्शन प्लान के तहत मेंटेंनेस के लिए किया जाता है, जिसमें लोगों को पहले से सूचित किया जाता है. यह कहना कि बिजली बिल्कुल नहीं जाती है, झूठ है. रखरखाव के लिए बिजली कुछ देर के लिए बंद की जाती है, लेकिन अगर हम रखरखाव नहीं करेंगे, तो आने वाले दिनों में बड़ी मुश्किलें आ सकती हैं.
आशीष सूद ने कहा है कि सोशल मीडिया पर नक़ली पोस्ट के माध्यम से दिल्ली में बिजली संकट को लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि रेखा गुप्ता की सरकार आने के बाद केवल एक घंटे से कम बिजली गई है, जो उन्होंने सदन में लिखित जवाब में बताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं