विज्ञापन

बच्चा कहता है बाबा-बाबा, कहां से लाऊं उसका बाबा... दिल्ली ब्लास्ट में आरोपी आमिर की भाभी रो पड़ी

लाल किला ब्‍लास्‍ट में आरोपी आमिर की भाभी बताती हैं कि डॉक्‍टर उमर नबी को हम जानते ही नहीं हैं. कभी हमारे घर में उसका जिक्र ही नहीं हुआ. कभी आमिर की हरकतों से भी नहीं लगा कि वह कुछ गलत काम करता है.

बच्चा कहता है बाबा-बाबा, कहां से लाऊं उसका बाबा... दिल्ली ब्लास्ट में आरोपी आमिर की भाभी रो पड़ी
आमिर ने कहा था- एक हफ्ते का काम मिला है
  • दिल्ली के लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट की योजना महीनों पहले बनाई गई और इसमें कई लोग शामिल थे
  • ब्लास्ट में इस्तेमाल आई20 कार कश्मीर के पंपोर के रहने वाले आमिर राशिद के नाम पर रजिस्टर है
  • एनआईए ने आमिर राशिद और उसके भाई उमर को हिरासत में लिया है और दोनों पर ब्लास्ट में शामिल होने के आरोप हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पंपोर:

दिल्‍ली में लाल किले के सामने हुए ब्‍लास्‍ट के तार दिल्‍ली से कश्‍मीर और पाकिस्‍तान तक जुड़ रहे हैं. इस धमाके को अंजाम देने के लिए महीनों पहले प्‍लानिंग की गई और कई लोग इसमें शामिल थे. ब्‍लास्‍ट में इस्‍तेमाल i20 कार कश्‍मीर में पंपोर के रहने वाले आमिर राशिद के नाम रजिस्‍टर्ड है. आमिर राशिद और उसके भाई उमर को भी एनआईए ने हिरासत में ले लिया है. आमिर प्‍लंबर और उमर इलेक्‍ट्रीशियन है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों भी लाल किले के सामने हुए ब्‍लास्‍ट में शामिल थे. हालांकि, आमिर की भाभी का कहना है कि उसे कभी अंदाजा ही नहीं हुआ कि उनका देवर ऐसा काम भी कर सकता है.    

10 नवंबर को घर पर पुलिस आई थी...

आमिर राशिद की भाभी ने बताया कि 10 नवंबर को घर पर पुलिस आई थी. पुलिस आमिर और उमर को थाने ले गई. हमें नहीं पता कि अब वे कहां हैं और किसकी हिरासत में हैं. एनआईए का कहना है कि आमिर राशिद ने ही दिल्‍ली में लाल किले के सामने हुए ब्‍लास्‍ट में इस्‍तेमाल कार को खरीदने में मदद की थी और उसे दिल्‍ली से गिरफ्तार किया गया है. लेकिन आमिर राशिद की भाभी कहती है कि उन्‍हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. आमिर के दिल्‍ली जाने के बारे में भी उन्‍हें कुछ नहीं पता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आमिर ने कहा था- एक हफ्ते का काम मिला है

भाभी ने बताया कि कुछ दिनों पहले आमिर राशिद ने बोला था कि उन्‍हें एक हफ्ते के लिए कहीं दूर काम पर जाना है. तब उसने बताया कि प्‍लंबर का कोई काम मिले है, जिसे करने के लिए दूर जाना है, इसमें लगभग एक सप्‍ताह का समय लगेगा. इससे पहले भी वह काम के सिलसिले में घर से कई-कई दिनों के लिए बाहर जाता था. काम करता था और फिर वापस आ जाता था. मेरी शादी के वक्‍त भी वह एक लगभग एक सप्‍ताह के लिए काम से घर से बाहर गया था. लेकिन फिर समय से वापस आ गया था. इसलिए हमें कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वह कोई गलत काम करता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

मेरे 14 महीने के बच्‍चे का क्‍या कसूर!

क्‍या आमिर राशिद ने कभी आत्‍मघाती हमलावर उमर नबी के बारे में जिक्र किया था? आमिर की भाभी बताती हैं कि डॉक्‍टर उमर को हम जानते ही नहीं हैं. कभी हमारे घर में उसका जिक्र ही नहीं हुआ. कभी आमिर की हरकतों से भी नहीं लगा कि वह कुछ गलत काम करता है. अगर आमिर राशिद पर लग रहे आरोप सही हैं, तो उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, ये बहुत गलत है. अगर वह मुझसे मिलता है, तो मैं उसे थप्‍पड़ मार दूंगी. हमारे घर के हालात बेहद खराब हैं. हमारे घर में इस समय कोई मर्द नहीं है. मेरा छोटा बच्‍चा 14 महीने का है. घर में अब बस मेरी सास और मैं हैं. कम से कम उमर को तो छोड़ देते, उसका कोई कसूर नहीं है. मेरा बच्‍चा बार-बार कहता है बाबा बाबा... हम कहां से उसके बाबा को लेकर आएं? उसका तो कोई कसूर नहीं है ना!       

Latest and Breaking News on NDTV

आमिर की भाभी ने बताया कि उनके पति उमर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया. इसके बाद एनआईए ने उन्‍हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन अभी तक छोड़ा नहीं गया है. हम एनआईए ऑफिस गए थे, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया गया. वहां के रजिस्‍टर में ऑफिस के अंदर जाने वाले लोगों के बीच उमर का भी नाम है. लेकिन बाहर आने के बारे में नहीं लिखा हैं. हमें यकीन है कि आमिर राशिद और मेरे पति ने कुछ भी गलत काम नहीं किया है. वह सभी की मदद करने के लिए तैयार रहते थे.

ये भी पढ़ें :- 7 साल में 450 करोड़ की कमाई! कैसे रातोंरात फली-फूली अल फलाह यूनिवर्सिटी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com