विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

बेवफाई के शक में पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

आरोपी साजिद कुछ समय पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. फिलहाल उसके पास कोई रोजगार नहीं है. बेवफाई के शक में उसने अपनी पत्नी को मार डाला.

बेवफाई के शक में  पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
बेवफाई के शक में पत्नी की चाकू गोदकर हत्या

दिल्ली के जाफ़राबाद इलाके में बेवफाई के शक में एक महिला की उसके पति ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस को रात में 1 बजकर 6 मिनट पर इस घटना की सूचना मिली. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक जाफ़राबाद के मौजपुर में विजय मोहल्ला के गली नंबर-3 में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया. मृतक महिला का नाम निशा है और आरोपी का नाम साजिद है. साजिद पर पत्नी निशा पर चाकुओं से हमला करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- असम के डिब्रूगढ़ बड़ा सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्‍कर में परिवार के 7 लोगों की मौत

पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या

सामने आई जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त निशा अपने घर पर ही मौजूद थी. उसके पति साजिद ने उस पर कई बार चाकू से वार किया. घायल हालत में उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की गर्दन, छाती और बाएं हाथ पर चाकू के घाव पाए गए हैं. मारपीट और हमले के दौरान निशा की 
11 साल की बेटी ने अपनी मां को बचाने की कोशिश की, इस दौरान उसके हाथ पर भी तेज चोट लग गई.

बेटियों के सामने पत्नी को बेरहमी से मारा

निशा और साजिद की दो बेटियां हैं, जिनमें एक की उम्र 11 साल और दूसरी की उम्र 7 साल है. घटना के समय दोनों बच्चियां घर में ही मौजूद थीं. वहीं आरोपी साजिद कुछ समय पहले मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. फिलहाल उसके पास कोई रोजगार नहीं है. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर लिया है. 

बेवफाई के शक में ले ली जान

जानकारी के मुताबिक साजिद को अपनी पत्नी निशा के चरित्र पर शक था.उसे लगता था कि निशा उसके साथ बेवफाई कर रही है. इसी वजह से उसने उसे चाकू से वार कर मार दिया. पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार करने केसाथ ही हदत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें- लगातार बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान गिरा, एयर क्वालिटी साल के सबसे बेहतर स्तर पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: