दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक होटल में पति ने पत्नी का हाथ काटा और फिर मौके से फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक दंपत्ति शुक्रवार को कानपुर से आकर होटल में ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि पति ने खाने के वक़्त पत्नी को नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. जब पत्नी बहोश हो गई..तो बेहोशी की हालत में पति ने पत्नी का हाथ काटकर अलग कर दिया. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2020 में हुए गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ISRO मुख्यालय जाकर वैज्ञानिकों से की मुलाकात, पढ़ें - उन्होंने इस दौरान क्या कुछ कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं