पीएम मोदी शनिवार सुबह ISRO मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां ISRO के वैज्ञानिकों के साथ-साथ उस टीम से भी मुलाकात की जिन्होंने मिशन चंद्रयान 3 पर काम किया था. आइये जानते हैं पीएम मोदी ने इस दौरान कौन सी अहम बातें कहीं...
पीएम मोदी ने ISRO के वैज्ञानिकों से कहा कि आपने जो कर दिखाया है वो हम सभी के लिए प्रेरणा है.
चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है. आज हम विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में सबसे आगे है.
मैं आपको बताना चाहता हूं कि जिस जगह पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर लैंड किया है अब से उस जगह को शिवशक्ति प्वाइंट के रूप में जाना जाएगा.
'शिव-शक्ति' नाम में 'शक्ति' महिला वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत, प्रेरणा और सशक्तिकरण से जुड़ा हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता सिर्फ भारत की सफलता नहीं है. ये मानवता की सफलता है. ये उपलब्धि सिर्फ हमारी नहीं है बल्कि ये पूरी दुनिया की है.
इस मिशन की महिला वैज्ञानिकों ने इसकी सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके योगदान के बिना यह उपलब्धि संभव ही नहीं थी. वे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के वैज्ञानिकों को जिनता सैल्यूट करूं उतना कम है.
पीएम मोदी ने कहा कि जिस जगह पर चंद्रयान के पद चिन्ह हैं उसे अब से तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पहले ही तय किया था कि जब चंद्रयान 3 चांद पर पहुंचेगा, उसके बाद ही हम चंद्रयान 2 और चंद्रयान 3 जिस जगह उतरा था उस जगह को नया नाम देंगे.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि जिस दिन चंद्रयान 3 चांद पर पहुंचा है, उस दिन यानी 23 अगस्त को अब से नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा