विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2015

महिला सुरक्षा पर एक दिन का विशेष सत्र बुलाएगी केजरीवाल सरकार

महिला सुरक्षा पर एक दिन का विशेष सत्र बुलाएगी केजरीवाल सरकार
प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ताओं का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के बीच जंग जारी है। अब आदमी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा के मुददे पर महीने के आखिर तक एक दिन का विशेष सत्र बुलाने जा रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जुलाई के आखिर में महिलाओं की सुरक्षा के मुददे को लेकर विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जाएगा और इस मामले पर एक आयोग भी बनाया जाएगा, जो यह जांच करेगा कि सीआरपीसी में क्‍या बदलाव की जरूरत हैं कि ऐसे मामलों में पुलिस की क्या लापरवाही रही है। उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाए।

उधर, 19 साल की लड़की की हत्या के मामले में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आनंद पर्वत इलाके में जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठियां भांजी। इस टकराव में आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए।

इससे पहले सोमवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री की एक तल्ख बैठक हुई, जिसे पुलिस कमिश्नर ने प्रोफेशनल मीटिंग बताया था ,लेकिन पुलिस कमिश्नर के बयान के बाद दिल्ली सरकार ने अखबारों और रेडियो पर हमलावर विज्ञापन शुरू कर दिए। विज्ञापनों में प्रधानमंत्री को दिल्ली पुलिस के लिए समय देने की अपील की गई और कहा गया कि दिल्ली पुलिस निरंकुश है। उस पर किसी की लगाम नहीं है।

इस पर पुलिस कमिश्नर ने कबीरदास का एक दोहा पढ़ते हुए कहा...
"निंदक नियरे राखिए आंगन कुटी छवाय
बिन साबुन पानी बिना निर्मल करत सुभाय"


सोमनाथ भारती से लेकर जितेंद्र तोमर तक के मामले, एसीबी को लेकर टकराव और अब लड़की की हत्या पर सियासत। साफ है कि केंद्र और राज्य सरकार के बीच की लड़ाई में दिल्ली पुलिस अभी धुरी बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्‍ली पुलिस, दिल्‍ली सरकार, आनंद पर्वत हत्याकांड, प्रदर्शन, लाठी भांजी, दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त, Aaam Aadmi Party, Delhi Police, Delhi Government, Anand Parbat Girl Murder Case, AAP Protest, Lathi-charge, Delhi Police Commissioner BS Bassi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com