विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

दिल्ली के विधायकों का बढ़ सकता है वेतन

दिल्ली के विधायकों का बढ़ सकता है वेतन
दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के दूसरे नेता व मंत्री
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि दिल्ली के विधायकों का वेतन और भत्ता बढ़ाया जाए। असल में कई विधायकों ने सरकार को इस बारे में प्रतिवेदन भी दिया है।

विधायकों ने जोर देकर कहा कि उन्‍हें 12000 रुपये वेतन के तौर पर मिलते हैं। भत्ते मिलाकर भी कुल 54000 रुपये ही मिल पाते हैं। इतने पैसों में ईमानदारी से काम करना बेहद मुश्किल है। विधायकों ने ये भी कहा कि चाय पानी में ही बड़ा पैसा खर्च हो जाता है।

इसके साथ ही क्षेत्र में आने जाने के लिए पेट्रोल डीजल का खर्चा भी है और जब शादी का सीजन आता है तो सबके यहां जाना पड़ता है और रोज़ाना कम से कम 4-5 शादी अटेंड करनी पड़ती हैं और शादी में खाली हाथ जाने से रहे इसलिए वो खर्च है बहुत बड़ा लेकिन कहीं गिनती में आता ही नहीं।

इसके अलावा लोगों की समस्या सुनने और लोगों को अटेंड करने के लिए हर वार्ड में ऑफिस खोलना होता है और उस पर स्टाफ का खर्चा देना पड़ता है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार अभी इस पर विचार कर रही है और जल्दी ही हमको इस बारे में कुछ डेवलपमेंट देखने को मिल सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली विधायक, विधायकों का वेतन, दिल्ली सरकार, Delhi, Delhi MLA, MLA's Salaries, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com