विज्ञापन

नोएडा में पत्रकार का आधी रात दो स्कूटी सवारों ने किया पीछा, रोकने की कोशिश में तोड़ा कार का शीशा

यह घटना रात करीब 12.45 बजे हुई, जब महिला पत्रकार अपने नोएडा दफ्तर से निकलकर दिल्ली के वसंत कुंज में अपने घर जा रही थीं. तभी दो लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया.

नोएडा में पत्रकार का आधी रात दो स्कूटी सवारों ने किया पीछा, रोकने की कोशिश में तोड़ा कार का शीशा
स्कूटी पर सवार दो लोगों ने एनडीटीवी पत्रकार की कार का शीशा तोड़ दिया.
  • महिला पत्रकार पर नोएडा से दिल्ली लौटते समय दो स्कूटी सवारों ने आधी रात हमला किया.
  • आरोपियों ने पत्रकार की कार का पीछा कर पिछला शीशा तोड़ा और उसे रोकने की कोशिश की.
  • महिला पत्रकार ने हिम्मत दिखाकर आरोपियों का वीडियो बनाया और पुलिस को तत्काल सूचना दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

नोएडा के एक नामी न्यूज चैनल में काम करने वाली एक महिला पत्रकार पर आधी रात हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वह ड्यूटी के बाद रात को नोएडा दफ्तर से अपने घर दिल्ली के वसंत कुंज लौट रही थी. उसी दौरान स्कूटी सवार दो मनचलों ने उसका पीछा किया. दोनों स्कूटी सवार नोएडा दफ्तर से दिल्ली के आश्रम इलाके तक उसकी कार का पीछा करते रहे. कथित तौर पर, इन लोगों ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की. जब उसने कार नहीं रोकी तो आरोपियों ने उसकी कार का पिछला शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- पड़ोसियों से था संपत्ति विवाद, मंदिर की दीवारों पर लिख दिया 'आई लव मोहम्मद', पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिला पत्रकार ने इस घटना की शिकायत सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. पीड़िता के मुताबिक, दो लोगों ने रात करीब 12:45 बजे सेक्टर 129 स्थित उसके नोएडा दफ्तर से दिल्ली के आश्रम इलाके तक उसका पीछा किया. उसने हिम्मत जुटाकर आरोपियों का वीडियो बना लिया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस कमिश्नर ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया है.

महिला पत्रकार के साथ क्या हुआ?

  • पत्रकार ने बताया, " जब वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अपनी फोर्ड फिगो कार से घर लौट रही थी. तभी स्कूटी सवार दो लोग उसका पीछा करने लगे. उन्होंने उनको रोकने की कोशिश की. उन्होंने शुरुआत में उन्हें नज़रअंदाज़ किया, लेकिन उन्होंने कार रोकने की कोशिश की. आरोपियों ने उनको रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. अपना फ़ोन निकाला और उन लोगों की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी."
  • जैसे ही एक्सप्रेसवे पर ट्रैफ़िक की वजह से उनकी कार की स्पीड धीमी हुई, स्कूटी के पीछे बैठे शख्स ने लकड़ी की कोई चीज उनकी कार के पिछले शीशे पर जोर से मारी. फिर उसने कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह लॉक था.
  • उन्होंने अपनी कार तेज़ कर दी और किसी तरह डीएनडी फ़्लाईओवर तक पहुंची. हालांकि, तब तक दोनों उनका पीछा करते रहे. उन्होंने अपने एक दोस्त से फोन पर पूछा कि क्या किया जाए. उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाती रहो और रुको मत."

टैक्सी ड्राइवरों ने की मदद

आश्रम इलाके में पहुंचते ही पत्रकार ने तुरंत पुलिस को कॉल किया और उनको अपनी लोकेशन बताई. लाजपत नगर पहुंचते ही उन्होंने टैक्सी ड्राइवरों के एक ग्रुप को देखा, वे लोग तुरंत समझ गए कि वह मुसीबत में हैं. पत्रकार ने उन लोगों से मदद मांगी. उन लोगों ने उनसे कार किनारे लगाने को कहा. जिसके बाद उन्होंने लाजपत नगर के गुप्ता मार्केट में अपनी कार रोकी, तब तक स्कूटी पर सवार दोनों आदमी वहां से जा चुके थे. पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार का बयान दर्ज किया और उनसे सनलाइट पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवाने को कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com