Delhi Election Result Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. दिल्ली की जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को करीबी हार का सामना करना पड़ा. सिसोदिया को भारतीय जनता पार्टी के तरविंदर सिंह मारवाह के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इस बार सिसोदिया की सीट पर नजरें इसलिए भी थी, क्योंकि उन्होंने अपनी पुरानी सीट पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ा था.
हार पर क्या बोले सिसोदिया
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने हार स्वीकार करते हुए कहा, "पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छी लड़ाई लड़ी, हम सभी ने इस चुनाव में बहुत कड़ी मेहनत की. साथ ही लोगों ने भी हमारा समर्थन किया. लेकिन, मैं हार गया. मैं जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह इस क्षेत्र के लिए काम करेंगे."
जंगपुरा सीट का क्या रहा है चुनावी इतिहास
जंगपुरा सीट पर 1993 से 2008 के बीच कांग्रेस और BJP के बीच मुकाबला रहा. इस सीट पर अधिकतर चुनावों में इस दौरान कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. 2013 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इस क्षेत्र में मजबूत आधार बना लिया और कांग्रेस व BJP को हाशिए पर धकेल दिया. इस सीट से 1993 में कांग्रेस को जीत मिली थी. इसके बाद 1998, 2003 और 2008 में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल रहे थे. 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की.
19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर' और प्रशिक्षित सहायक कर्मियों समेत पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है. सबसे पहले बेलैट पेपर की गिनती की गई और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं