दिल्ली में 3 बजे तक 41.5 फीसदी ही मतदान हो पाया है. साल 2015 में अब तक 51.2 फीसदी तक वोट पड़ चुके थे. मतलब इस बार करीब 10 फीसदी वोटों की गिरावट दर्ज की गई है. सवाल इस बात का है कि मतदान में इतनी बड़ी गिरावट क्या किसी एक पार्टी को बेहद नुकसान पहुंचाने वाला है. सुबह 11.30 बजे तक 16.36% लोगों ने वोट डाला है. आज वोटिंग के लिए सुरक्षा के भी पुख़्ता इंतज़ाम किए गए.आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस 66 और बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने तीन सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं. दिल्ली के वोटरों की बात करें तो यहां 1 करोड़ 47 लाख से ज़्यादा कुल मतदाता हैं. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा 148 निर्दलीय उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं.
10 बड़ी बातें
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. सोनिया और मनमोहन ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. मतदान के समय सोनिया के साथ प्रियंका भी मौजूद थीं. सोनिया पिछले दिनों अस्वस्थ हो गई थीं और कुछ दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में उनका उपचार चला था. राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया. दिल्ली के दंगल में कौन मारेगा बाजी, एग्जिट पोल शाम 6.30 बजे से
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और पुत्र रेहान वाड्रा के साथ लोधी स्टेट इलाके में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान के बाद सोनिया ने लोगों से अपील की कि वे बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. प्रियंका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी लोग घरों से बाहर निकलिए और मतदान कीजिए। आलसी मत बनिए.''
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्होंने महिला सुरक्षा को महत्वपूर्ण मुद्दा मानकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. पहली बार वोट डालने वाले रेहान वाड्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय परीक्षा के कारण वह मतदान नहीं कर पाए थे. रेहान ने कहा कि उनकी नजर में परिवहन व्यवस्था एक प्रमुख मुद्दा है. गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है.
चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी अल्का लाम्बा की शनिवार को एक मतदान केन्द्र के बाहर आप कार्यकर्ताओं के साथ कहासुनी हो गई. इन घटना का एक कथित वीडियो वायरल हुआ है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाएगी. केजरीवाल ने सिविल लाइंस इलाके में एक मतदान केंद्र पर पत्नी सुनीता तथा बेटे पुलकित के साथ मतदान करने के बाद कहा कि दिल्ली के लोग आप सरकार के कामों के आधार पर वोट करेंगे.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पहली बार मतदाता बने अपने बेटे समेत परिवार के साथ वोट डाला। सभी युवा मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध करता हूं। आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत बनाती है.'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पश्चिम दिल्ली के सांसद परवेश वर्मा और दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने भी वोट दिया.
बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने भी सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘देश की एकता, अखंडता और दिल्ली के सम्पूर्ण विकास के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. आपका वोट ही आपकी दिल्ली का सुनहरा भविष्य लिखेगा. ‘पहले मतदान, फिर जलपान'। जय हिंद.''