दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women's Commission) ने शकूरपुर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार के मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. नोटिस में महिला आयोग ने कहा कि एक झुग्गी में अकेली रह रही 85 साल की पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति तड़के लगभग 4 बजे उसकी झुग्गी में घुस आया और उसके साथ बलात्कार किया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य वंदना सिंह के साथ आज वृद्धा से मुलाकात की. महिला ने बताया कि वह पति की मौत के बाद से झुग्गी में अकेली रहती है.
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. साथ ही गिरफ्तारियों की जानकारी और महिला को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उठाए गए पुलिस के कदमों के बारे में भी पूछा है.
आयोग ने दिल्ली के उत्तरपश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजे अपने नोटिस में कहा, ‘‘महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसके चेहरे पर घूसा मारा, उसके होंठ ब्लेड से काट दिए और उसका गला घोंटने की कोशिश की। उसके पूरे शरीर और निजी अंगों पर भी चोटें हैं.''
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “मैं उन वृद्ध महिला से मिलकर स्तब्ध हूं. वह बुरी तरह घायल हैं और उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान हैं. उस शख्स ने ब्लेड से उनका होंठ भी काट दिया. उनकी हालत देखकर मुझे बहुत दुःख हुआ. कोई इतना क्रूर कैसे हो सकता है! वृद्धा की सुरक्षा करने में यह सिस्टम फेल हो गया है. आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. हम हर संभव तरीके से पीड़िता की सहायता करेंगे.”
आयोग ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति और यह जानकारी मांगी है कि क्या पुलिस के पास जिले में अकेले रहने वाले सभी बुजुर्गों की सूची है.
डीसीडब्ल्यू ने इस मामले पर पांच सितंबर तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़ें :
* यूपी : छात्राओं ने प्रिंसिपल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, CM योगी को खून से लिखा पत्र
* दिल्ली : स्कूल में कथित यौन उत्पीड़न पर CM केजरीवाल ने टीचर्स-वाइस प्रिंसिपल को हटाने के दिए निर्देश
* समर कैंप में दिल्ली के 2 सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न, DCW का दिल्ली पुलिस को नोटिस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं