पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके फेज-1 इलाके से पुलिस ने आरती जैन नाम की एक एनआरआई महिला के घर में बंद नौकरानी को छुड़ाया है।
नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने आरती जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई। 45-वर्षीय एनआरआई आरती जैन ने एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये उस महिला को काम पर रखा था। अमेरिका में रहने वाली जैन अपनी बीमार मां का इलाज कराने के लिए दिल्ली आई थी।
मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली इस महिला का कहना है कि आरती जैन उसके साथ घर में दुर्व्यहार करती थी। पीड़िता ने कथित तौर पुलिस को बताया कि जब वह जैन से पैसे मांगती थी, तो वह उसकी पिटाई करती थी और लोहे के गर्म रॉड से उसे पीटती थी और उस पर कुत्ता छोड़ देती थी। पुलिस ने बताया कि जिस प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये महिला को काम दिलाया गया था, उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
(कुछ अंश भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं