देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 का कहर घटता दिख रहा है. दिल्ली में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 776 नए मामले दर्ज किए गए. हालांकि, कल के मुकाबले केसों में मामूली बढ़त देखी गई. मंगलवार को 756 नए कोविड केस सामने आए थे. दिल्ली में अब तक कुल 18,53,428 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना संक्रमण दर 1.37 फीसदी हुई.
बीते 24 घंटे में 5 मरीजों की मौत हुई है, जिससे शहर में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 26,086 हो गया है. वहीं, 24 घंटे में 901 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज हुए कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 18,24,145 पहुंच गया है.
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या (यानी जिन कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा) 3,197 रह गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.17 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 2041 मरीज हैं. रिकवरी दर 98.42 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.41 प्रतिशत है.
आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 56,112 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें से 46,100 आरटीपीसीआर टेस्ट हैं जबकि 10,012 एंटीजन टेस्ट है. टेस्टिंग का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,57,75,643 हो गया. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 13,183 रह गई है.
वीडियो: दो डोज के बाद कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज कितनी कारगर?-बता रहे हैं एक्सपर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं