विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिर पहुंची 8 फीसदी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,354 न‌ए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान कोरोना के 1 मरीज की मौत हुई.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिर पहुंची 8 फीसदी
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिर 8 फीसदी पहुंची गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,354 न‌ए मामले दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान कोरोना के 1 मरीज की मौत हुई. कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 7.64% हो गई है. पिछले 24 घंटों में 17,732 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. 1,486 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5,853 एक्टिव मामले और 1343 कंटोनमेंट जोन हैं.

मंगलवार को 1,414 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं संक्रमण दर 5.97 फीसदी थी. सोमवार को 1,076 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर 6.42 फीसदी थी. वहीं, रविवार को 1,485 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 4.89 फीसदी दर्ज की गई थी. 

1,354 न‌ए मामले दर्ज होने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,88,404 पहुंच गई, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 26,177 पहुंच गया. 

वहीं, मुंबई में भी पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए मामलों में इजाफा देखने को मिला है. कोरोना के 117 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पिछले दो महीने में सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले मुंबई में 24 फरवरी को एक दिन में 119 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 1.66 दर्ज की गई है. 

पूरे देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 3, 205 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,88,118 हो गई. वहीं, 31 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19, 509 हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: