विज्ञापन

दिल्ली एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार... कई फ्लाइट्स हुईं डिले, 51 ट्रेनें भी चल रहीं लेट

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 10 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. जानकारी के मुताबिक कोहरे को देखते हुए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स डिले कर दी गई हैं.

दिल्ली एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार... कई फ्लाइट्स हुईं डिले, 51 ट्रेनें भी चल रहीं लेट
नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में लगातार तीसरे दिन सुबह के घना कोहरा छाया रहा और इस वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. रविवार सुबह घरों से बाहर निकल रहे लोगों को कोहरे की सफेद चादर ही नजर आई. इतना ही नहीं कई इलाकों में विजिबिलिटी न के बराबर हो गई. लेकिन 9 बजे तक में तेज हवा के कारण कोहरा ठोड़ा कम हो गया लेकिन फिर भी लोगों की ठिठुरन नहीं गई क्योंकि तेजी से चल रही शीत लहर लोगों को सर्दी का एहसास कराती रही. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जनवरी को इसी तरह से कोहरा रहने की संभावना है. इतना ही नहीं एक-दो दिन में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. 

खराब मौसम के चलते श्रीनगर जाने वाली सभी फ्लाइट हुईं कैंसिल

कश्मीर में खराब मौसम और बेहद कम विजिबिलिटी होने के चलते आज श्रीनगर जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 10 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. जानकारी के मुताबिक कोहरे को देखते हुए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स डिले कर दी गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी है, जिस वजह से विमान सेवा प्रभावित हो रही है. ऐसे में अभी तक 155 से ज्यादा विमान देरी से चल रहे हैं और 8 फ्लाइट्स केंसिल कर दी गई हैं. बता दें कि शनिवार को भी कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स डिले हुई थीं और इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. 

ट्रेनें भी चल रहीं लेट

केवल हवाई उड़ाने ही नहीं बल्कि कई ट्रेनें भी कोहरे के कारण लेट चल रही हैं और यात्रियों के लिए यह कोहरा इस वजह से बड़ी समस्या बन गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर आने और जाने वाली 51 ट्रेनें कोहरे के कारण लेट चल रही हैं. यहां देखें लिस्ट - 

Latest and Breaking News on NDTV

कुछ दिनों तक रहेगा कोहरा

मौसम विभाग के मुताबिक, कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्‍ली में आज 'कोहरा छाया रहेगा. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्‍ली में आज न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्‍ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा था. दिल्ली के पालम स्टेशन पर 0 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है और सफदरजंग में 50 मीटर. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा. 

कोहरे के बीच हवा की गुणवत्ता है खराब 

इतनी ठंड और कोहरे के बीच दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक आज सुबह 6 बजे दिल्ली में एक्यूआई 377 दर्ज की गई. वहीं शनिवार सुबह 6 बजे ये एक्यूआई 385 दर्ज किया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com