
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमता नहीं दिख रहा. रविवार को लगातार दूसरे दिन इस खतरनाक वायरस की वजह से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. शनिवार को जहां 46 लोगों की जान इस वायरस के चलते गई थी वहीं रविवार को 42 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले 40 से ज़्यादा मौत का सिलसिला जून-जुलाई में पीक-1 के समय देखा गया था. वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 3292 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,71,114 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 42 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5235 हो गया. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 3739 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,36,651 लोग ठीक हो चुके हैं.
दोबारा कोरोना संक्रमण होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने NDTV से कही यह बात
राजधानी में संक्रमण की दर 6.4 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 87.28 फीसदी हो गया है. दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 29,228 है और यहां अब तक कुल 29,24,754 टेस्ट हो चुके हैं. यहां फिलहाल 2380 कंटेंमेंट जोन हैं.
बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.28 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.94 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59,92,532 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 88,600 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना वैक्सीन के लिए पैसों पर उठाया था सवाल, SII के CEO अदार पूनावाला ने अब की PM मोदी की तारीफ
पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 24 घंटों में 92,043 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 1124 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 49,41,627 मरीज ठीक हो चुके हैं. 94,503 लोगों की जान गई है. 9,56,402 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 82.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.96 प्रतिशत है. 26 सितंबर को 9,87,861 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 7,12,57,836 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं