
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के नए मामले 1600 से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,709 टेस्ट किए गए. वहीं, कोरोना के 1656 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 4 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं, 4 फरवरी 2272 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना संक्रमण दर गिरकर 5.39 फीसदी हो गई है.
सक्रिय मरीजों की बात करें तो आज दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6096 दर्ज की गई है. इससे पहले 9 फरवरी सक्रिय मरीजों की संख्या 6,304 थी.
पूरे देश की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 3,545 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,688 रह गई है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने वाले संक्रमितों की दर 98.74 प्रतिशत आंकी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत है.
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,51,248 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है. संक्रमण से जिन 27 लोगों की मौत हुई है, उनमें 26 केरल से हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 189.81 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं